मैदान पर विराट कोहली का आक्रामक रुख जगजाहिर है. यह उनके आंकड़ों से भी साबित होता है. उनकी सफलता की कहानी कह रहे हैं ये आंकड़े. अगर अपनी सरजमीं पर कप्तान के रूप में बात करें, तो विराट के क्या कहने. भारत में अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी करते हुए उन्हें अब तक कोई भी टीम हरा नहीं पाई है.
वनडे के सभी 6 मुकाबले जीते
विराट कोहली ने भारत में अब तक छह वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए सभी छह के छह जीते. टेस्ट मैच की बात करें, तो यहां उन्होंने 12 मैचों में कप्तानी करते हुए 10 में जीत हासिल की, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. वनडे में विदेशी धरती पर भी उनका अब तक रिकॉर्ड बेहद दुरुस्त है. 12 मैचों में कप्तानी करते हुए 9 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की, तीन में ही हार मिली.
पुणे में शतक से सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला
सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे में विराट ने 15वां वनडे शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. सचिन के नाम 14 शतक हैं. जबकि सईद अनवर, तिलकरत्ने दिलशान, सनत जयसूर्या ने सक्सेसफुल चेज के दौरान 9 शतक लगाए.
सक्सेसफुल चेज में 90.90 है कोहली का बैटिंग एवरेज
लक्ष्य का पीछा करना हो तो विराट की बल्लेबाजी का जवाब नहीं. गौर करिए इन आंकड़ों पर-
कोहली का वनडे एवरेज
पहले बल्लेबाजी करते हुए: 41.57
लक्ष्य का पीछा करते हुए: 64.94
सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए: 90.90
ओवरऑल : 53.41