टीम इंडिया के स्टाइलिस्ट बल्लेबाज युवराज सिंह जब बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल खेलने मैदान में उतरेंगे, तो यह भारत के लिए उनका 300वां वनडे मैच होगा. वो सचिन, सौरव, द्रविड़ और अजहरुद्दीन के बाद 300 वनडे खेलने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में किया था डेब्यू
2000 में केन्या के खिलाफ डेब्यू करने वाले युवराज को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 80 गेंदों में 84 रन बनाए. युवराज की 12 चौकों से सजी इस पारी ने दिखा दिया कि उनमें कितना दम है.
पहला शतक और पहला 150
डेब्यू के 3 साल और करीब दर्जन भर फिफ्टी के बाद युवराज के बल्ले से पहला शतक निकला. 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में युवराज ने 85 गेदों में 102 रन बनाए. इसके बाद युवी ने 13 साल बाद पहली बार वनडे में 150 का आंकड़ा छुआ. युवी ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन बनाए.
कोहली बनेंगे सबसे तेज 8 हजारी
शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने की दहलीज पर पहुंच गए हैं और वह सबसे तेज 8000 रन का नया रिकार्ड भी बना सकते हैं. विराट 182 वनडे में अब तक 53.82 के औसत से 7912 रन बना चुके हैं. जिसमें 27 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं.
फॉर्म में हैं कोहली
भारतीय टीम गुरुवार को चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी. विराट चैंपियंस ट्राफी के तीन मैचों में नाबाद 81 , 0 और नाबाद 76 रन बना चुके हैं. उन्हें अपने 8000 रन पूरे करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 88 रनों की जरूरत है. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने का भी मौका है.
टूटेगा डिविलियर्स का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है. जिन्होंने 8000 रन पूरे करने में 190 मैचों की 182 पारियां खेली थी. वहीं विराट अब तक 181 मैचों में 174 पारियों में 7912 रन बना चुके हैं और उनके पास डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ने का पूरा मौका है.
8000 रन बनाने वाले 8वें भारतीय बनेंगे कोहली
भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 8000 रन सौरव गांगुली के नाम हैं. जिन्होंने इसके लिए 200 पारियां और सचिन तेंदुलकर ने इस कीर्तिमान के लिए 210 पारियां खेली हैं. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट इस समय 30वें नंबर पर हैं. यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे में 8000 रन बनाने वाले 29वें और आठवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.