गुरुवार की रात वानखेड़े स्टेडियम में विस्फोटक नाबाद 89 रनों की पारी खेलने के बावजूद वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम इंडिया के उप कप्तान ने जबरदस्त हौसला दिखाते हुए एक ट्वीट किया और उसमें उन्होंने दोनों हाथ खोने के बावजूद क्रिकेट खेलते आमिर हुसैन लोन का एक वीडियो भी लिंक किया.
कोहली ने ट्वीट में लिखा, ‘कभी उम्मीद मत छोड़ो, जीवन कभी नहीं समाप्त होता है, यह केवल शुरू होता है. इस युवक को सलाम.’
Never lose hope, life never ends, it only begins. Hats off to this young man. https://t.co/zL057q9L66
— Virat Kohli (@imVkohli) April 1, 2016
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने केवल 47 गेंदों पर धुंआधार 89 रन बनाए और टीम का स्कोर 193 पर पहुंचाया. इसके बाद हालांकि वेस्टइंडीज ने मैच जीत लिया और भारत वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सका लेकिन ट्विटर पर विराट के बैटिंग की बहुत तारीफ की गई.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एल्बी मॉर्केल ने अपने ट्वीट में इसे असाधारण पारी बताया.
Fantastic knock by Virat!! Hopefully Gayle can deliver.. In for a great game. #IndvsWI
— Albie Morkel (@albiemorkel) March 31, 2016
बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने विराट की इस पारी को देख कर लिखा, ‘मेरा सौभाग्य है तुम्हें खेलता देखना.’
Virat -u r certainly the best in the world. We enjoyed the batting of Sunil Gavaskar and Sachin for last 4 decades. Feel privileged to see u
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 31, 2016
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ये लिखा.
Another great innings by Virat. Ajinkya was bang on too, and great start by Rohit. Fingers crossed for 2nd half! Love. a.
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 31, 2016
हालांकि हारने के बाद आमिर ने एक और ट्वीट किया और टीम को सेमीफाइनल तक और वेस्टइंडीज को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी.
Well done Indian team, you got us to the semi-finals! And the match against Australia was a treat to witness! Thank you!
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 31, 2016
शोभा डे ने विराट को अचूक, अजेय और असंभव को संभव करने वाला बताया.
Virat.the Infallible. Virat the Invincible. Virat the man who can do the impossible! Is he for real ?
— Shobhaa De (@DeShobhaa) March 31, 2016