scorecardresearch
 

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ये पांच क्रिकेटर होंगे तुरुप के इक्के

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी. कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे.

Advertisement
X
धोनी, अश्विन, विराट
धोनी, अश्विन, विराट

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. खिलाड़ी नेट्स और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 15 जनवरी से पुणे में खेला जाएगा. इससे पहले 'विराट' टीम को 10 और 12 जनवरी को दो अभ्यास मैच खेलने हैं. कप्तान कोहली के पास पांच ऐसे तुरुप के इक्के हैं. जिन पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी. जो भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

वनडे में होगा कोहली का 'टेस्ट'
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी. कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे. कोहली शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कई रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलीं. ऐसे में वनडे सीरीज में भी उनसे ऐसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. कोहली ने 176 वनडे मुकाबलों में 90.43 के स्ट्राइक रेट के साथ 8371 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 26 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में कोहली से फिर से दमदार पारियों की उम्मीद रहेगी. कोहली की कोशिश होगी कि जिस तरह से टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को शिकस्त दी उसी तरह वनडे मुकाबलों में भी उसे पटखनी दें.

Advertisement

धोनी पहली बार बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे

महेंद्र सिंह धोनी इस बार सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में उन पर कप्तानी का दबाव नहीं होगा. दुनिया के बेहतरीन फिनिशरों में से एक धोनी से बड़ी पारी की दरकार होगी. धोनी का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है. कप्तान कोहली पहले बोल चुके हैं कि धोनी को तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वो एक दमदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाएं. धोनी ने 283 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 88.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 9110 रन बनाए हैं. धोनी ने अपने वनडे करियर में नौ शतक और 61 अर्धशतक लगाए हैं.

युवराज के पास है आखिरी मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में युवराज सिंह के चयन ने हर किसी को भले ही हैरान किया हो. लेकिन इस सीरीज में युवराज एक तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. युवराज को मालूम है कि उनके पास ये आखिरी मौका होगा अपने चयन को सही साबित करने का. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि युवी वनडे के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन युवराज ने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. ऐसे में उनपर काफी दबाव रहेगा. सिक्सर किंग युवराज ने भारत के लिए 293 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 87.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 8329 रन बनाए हैं. उनके नाम 13 शतक और 51 अर्धशतक हैं.

Advertisement

अश्विन पर होंगी नजरें
भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अपनी फिरकी का जलवा कई बार दिखा चुके हैं.  अश्विन ने 102 वनडे मुकाबलों में 4.85 की इकॉनमी से 142 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 86.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 658 रन बनाए हैं. जिसमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल है. ऐसे में अश्विन से पार पाना किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है. वो भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं.

जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्कर

जसप्रीत बुमराह को हाल ही में भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने बेहद कम समय में ही हर किसी को अपने होने का अहसास कराया. बुमराह आठ वनडे मैच में 6.62 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट झटक चुके हैं. बुमराह की गेंदबाजी की सबसे अहम ताकत उनकी सटीक यॉर्कर गेंदें हैं, जिससे बल्लेबाजों का बच पाना आसान नहीं होता है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ जीत में बुमराह एक कारगर हथियार साबित हो सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement