scorecardresearch
 

IND vs WI ODI: 'पंजाब किंग्स पैर पर कुल्हाड़ी मारती है, KL राहुल में भी वही आदत, इसे सुधारें', सहवाग की सलाह

वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे को लेकर वीडियो मैसेज शेयर किया. उन्होंने ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजने और केएल राहुल के रनआउट होने को लेकर बात की...

Advertisement
X
Virender sehwag and KL Rahul (Twitter)
Virender sehwag and KL Rahul (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज
  • भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है. शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 44 रनों से करारी शिकस्त दी. अब तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार (11 फरवरी) को खेला जाएगा.

Advertisement

दूसरे वनडे मैच को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने समीक्षा की. उन्होंने इसका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें उन्होंने ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजने और केएल राहुल के रनआउट होने को लेकर बात की. वीरू ने कहा कि आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली आदत है, जो अब केएल राहुल में भी आ गई है. उन्हें यह गलतियां सुधारनी होंगी.

पंजाब किंग्स वाली गलतियां न करें केएल राहुल

दरअसल, केएल राहुल दूसरे वनडे में 49 रन बनाकर रनआउट हो गए थे. वे फिफ्टी से चूक गए. इस पर सहवाग ने कहा कि केएल राहुल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ अच्छी पार्टनरशिप की. हालांकि वह 49 रन बनाकर रनआउट हो गए. सूर्यकुमार ने 64 रन बनाए. पंजाब किंग्स की जो आदत है पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली, वह शायद केएल राहुल के अंदर भी आ गई है. वह दो रन आसानी से बना लेने चाहिए थे. 

Advertisement

सहवाग ने कहा कि राहुल अर्धशतक और शायद शतक भी बना सकते थे, लेकिन बीच में रुक गए और रनआउट हो गए. केएल राहुल को समझबूझ के साथ रनिंग बिटविन द विकेट करनी होगी. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) में रहते हुए जो गलतियां कीं, वे यहां न करें.

पंत ओपनर सेट हो गए तो काफी डेंजर हो जाएंगे

सहवाग ने कहा कि दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के लिए काफी कुछ अच्छा रहा.पहले टीम ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. यहां से टीम इंडिया ने तीन विकेट जल्दी भी गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली जल्दी पवेलियन लौट गए. पंत को ओपनिंग के लिए भेजा, जो मुझे सरप्राइज लगा. ऐसा ही सरप्राइज आपको तब लगा होगा, जब मैं मिडिल ऑर्डर से ओपनर बना या रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर से ओपनर बने.

हमने देश के लिए सफल ओपनिंग की है. यदि ऋषभ पंत भी व्हॉइट बॉल क्रिकेट में बतौर ओपनर सेट हो गए तो काफी डेंजर साबित हो सकते हैं. इस तरह भारतीय टीम भी काफी डेंजर बन जाएगी. हालांकि, दूसरे वनडे में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही.

 

Advertisement
Advertisement