टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए टीम किंग्स इलेवन पंजाब का संरक्षक नियुक्त किया गया है. इस नई भूमिका में सहवाग किंग्स इलेवन के कोच संजय बांगर के साथ काम करेंगे और टीम को मैदान पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए मार्गदर्शन देंगे.
मैदान के बाहर से देंगे किंग्स का साथ
गौरतलब है कि सहवाग पिछले सीजन तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ही खेलते थे. सहवाग ने इस बारे में कहा, 'किंग्स इलेवन पंजाब के साथ फिर से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं. इस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों और प्रचारकों के साथ मैं पहले से जुड़ा रहा हूं और ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से अपने परिवार में वापस आ गया होऊं.'