टीम इंडिया के पूर्व तूफानी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की शादी को आज 16 साल पूरे हो गए हैं. अपनी 16वीं मैरिज एनिवर्सरी पर सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ पुरानी यादें साझा की हैं. बता दें कि वीरू ने 22 अप्रैल 2004 को आरती अहलावत के साथ विवाह किया था.
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी वाइफ आरती के साथ शादी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सहवाग ने दो तस्वीरें शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें: माइकल क्लार्क ने बताया- सिगरेट पीने के चस्के में ये धमकी देते थे शेन वॉर्न
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'ये तस्वीरें सिर्फ एक याद दिलाती हैं कि कैसे हम एक-दूसरे के गले पड़े. धन्यवाद @AartiSehwag, विवाहित जीवन के 16 साल. आपकी वजह से, एक आर्कीआलजिस्ट की तरह महसूस करता हूं, हम जितना एक-दूसरे में रुचि रखते हैं, मैं आप में बन जाता हूं. हैप्पी वेल्डिंग अनी बरसी बीवी जी!'
These photos are just a reminder how hum donon Ek doosre ke gale padey. Thank you @AartiSehwag , 16 years of married life. Because of you, Feel like an archaeologist , the older we get the more interested I become in you. Happy Welding Anni Barsi Biwi ji ! pic.twitter.com/DB0370K9V2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 22, 2020
इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और आरती को 16वीं मैरिज एनिवर्सरी पर लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर सहवाग की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.
🙏💐🎂🎉🎊🎁 विवाह के वर्धापन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मां काली का आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी कामना करता हूं happy anniversary both of you 🎂 pic.twitter.com/0VtSaAPtkj
— Ashok Kumar kiradoo☞ ̄ᴥ ̄☞🎪🕉️🇮🇳🏹🚩 (@PtAshokkiradoo) April 22, 2020
Happy Anniversary to both of you pic.twitter.com/IBSuI2hNek
— Ramesh Kumar (@rameshkumar20_) April 22, 2020
Happy Anniversary
— Yami Patel 🇮🇳 (@patel_yami) April 22, 2020
The secret of a happy marriage is finding the right person. You know they’re right if you love to be with them all the time.😍happy marriage anniversary @virendersehwag
— RinaShah (@RinaaShah) April 22, 2020
Glad to hear that! Heartiest congratulations to both of you & lots of love to little Anvay🎉
— Diptiman Yadav🎓 (@DiptimanYadav2) April 22, 2020
Happy Wedding Anniversary to a beautiful and perfect couple.
CONGRATULATIONS TO BOTH OF YOU . BE HAPPY ALWAYS.
💐💐💐💐
👏👏👏👏
— Er. SUSHANT SINGH (@Sushant80832897) April 22, 2020
आरती-वीरू की ऐसे हुई शादी
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से 22 अप्रैल 2004 को शादी की थी. सहवाग आरती को पहली बार तब मिले थे जब वह महज 7 साल के थे जबकि आरती 5 साल की थीं. 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे.
वीरेंद्र सहवाग ने मई 2002 में आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था. वहीं, आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया था. इसका खुलासा खुद सहवाग ने किया था. सहवाग की वाइफ आरती दिल्ली के बड़े वकील सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू पेसर ने सुझाया ये प्लान
कभी इस शादी के लिए सहवाग की फैमिली तैयार नहीं थी. सहवाग ने आरती को पहली बार जब प्रोपोज किया तब वह सिर्फ 21 साल के थे. दोनों ने 5 साल एक-दूसरे को डेट किया. 2004 में दोनों ने शादी कर ली. सहवाग के 2 बेटे हैं- आर्यवीर और वेदांत.
सहवाग का क्रिकेट करियर
वीरेंद्र सहवाग इन दिनों कमेंटेटर के तौर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बेस्ट स्कोर 319 रहा है.
वीरू ने 251 वनडे में 8273 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में वीरू का बेस्ट स्कोर 219 है. इसके अलावा 19 टी-20 मैचों में वीरू ने 394 रन बनाए, जिसमें 68 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. सहवाग साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.