scorecardresearch
 

Virendra Sehwag on Virat Kohli: 'देखते हैं कोहली 101वां शतक कब लगाते हैं,' वीरेंद्र सहवाग नहीं चाहते विराट का बल्ला रुके

विराट कोहली ने एशिया कप के अपने आखिरी टी20 मैच में शतकों का सूखा खत्म किया. कोहली ने करीब 34 महीने बाद यह पहला शतक लगाया है. उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली. यह कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक रहा. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोहली का यह शतकों का सिलसिला 100 पर आकर ही रुकना चाहिए...

Advertisement
X
Virender Sehwag and Virat Kohli (Twitter)
Virender Sehwag and Virat Kohli (Twitter)

Virendra Sehwag on Virat Kohli: विराट कोहली ने एक बार फिर अपने पुरानी लय हासिल कर ली है. उन्होंने करीब 34 महीनों बाद शतक लगाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कोहली ने एशिया कप 2022 सीजन के अपने आखिरी टी20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली.

Advertisement

यह विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे, टी20) का 71वां और टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक रहा. इस शतक के बाद पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा बयान सामने आया है. वह कोहली का 100वां शतक भी जल्द ही देखना चाहते हैं.

कोहली के शतकों का सिलसिला अब 100 पर ही रुकना चाहिए

सहवाग ने कोहली के शतक को लेकर क्रिकबज से बात करते हुए कहा, 'मैं ही नहीं, बल्कि उनके पूरे फैन्स खुश हैं. वह तो भंगड़ा कर रहे होंगे. इतने दिन से दुआ कर रहे थे कि शतक जल्दी आए. अब यह सिलसिला शुरू हो गया. शायद यह 100 (शतक) पर जाकर रुके. बीच में नहीं रुकना चाहिए. अब 71 के बाद सीधे 100वें शतक पर ही पड़ाव रुकना चाहिए. फिर आगे देखेंगे कि अगला 101वां शतक कब बनेगा?'

Advertisement

'...इस तर्क से तो द्रविड़ और सचिन भी ओपनर होते'

कोहली ने ओपनिंग में आकर यह शतक लगाया था. ऐसे में कोहली की ओपनिंग में जगह पक्की मानी जा रही है. इस पर सहवाग ने कहा, 'नहीं, इस तरह के तर्क से तो राहुल द्रविड़ भी अपने समय में ओपनर हो सकते थे. सचिन तेंदुलकर भी टेस्ट में ओपनिंग कर सकते थे. बतौर ओपनर उन्होंने कुछ बड़ी पारियां जरूर खेली हैं. द्रविड़ ने तो शायद 160-170 रन भी बनाए थे. हमने एक टेस्ट मैच में ओपनिंग विकेट के लिए 400 रनों की पार्टनरशिप भी की थी.'

कोहली की पारी के बदौलत भारतीय टीम 101 रनों से जीती

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सैकड़ा जड़ते हुए अपने शतकों का सूखा खत्म कर लिया है. यह उनके इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे, टी20) का 71वां शतक रहा. उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली और अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 101 रनों से यह मैच जिताया. हालांकि यह मैच औपचारिक ही रहा, क्योंकि टीम इंडिया पहले ही एशिया कप से बाहर हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement