पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट ने सोमवार सुबह सभी का दिल जीत लिया. सहवाग ने ट्वीट कर करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनोज कुमार पांडे को श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि आज से ठीक 18 साल पहले 3 जुलाई 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ करगिल की लड़ाई में लड़ते हुए कैप्टन मनोज पांडे शहीद हो गए थे.
क्या लिखा सहवाग ने ?
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि 18 साल पहले आज ही के दिन एक महान सैनिक मनोज कुमार पांडे ने करगिल की लड़ाई में शहादत हासिल की थी, वे खालुबार की पहाड़ियों पर तैनात थे. सहवाग ने लगातार कई ट्वीट किए, उन्होंने कई फोटोज़ भी ट्वीट किए.
18 years ago on this day, a great soldier Capt. Manoj Kumar Pandey attained Martyrdom in the Kargil war. He was posted at Khalubar Hills . pic.twitter.com/CpZiisrJjv
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2017
On 11 June 1999, he succeeded in forcing back the intruders from there. Then,he efficiently led his men to capture the important Jubar top. pic.twitter.com/AUOEkEhVQV
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2017
He had almost accomplished d objective when d enemy fired back.Bullets were hailed at him but his troops marched ahead to claim the bunkers. pic.twitter.com/BE8o6m8HFf
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2017
He was awarded India’s highest military honour, Param Vir Chakra for his exemplary courage.I bow down to him and such heroes with gratitude! pic.twitter.com/Pd0CJktOVT
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2017
आपको बता दें कि मनोज पांडे उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी थे. करगिल युद्ध में साहस दिखाने पर उन्हें वीरता के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित भी किया गया था. पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध के कठिन मोर्चों में एक मोर्चा खालूबार का था, यह सबसे मुश्किल इलाका था. मनोज पांडे ने 1/11 गोरखा राइफल्स की अगुवाई की थी, और दुश्मनों को पटखनी थी. मनोज पांडे जब शहीद हुए उस समय वे मात्र 24 साल के थे. गौरतलब है कि 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है.