scorecardresearch
 

दिल्ली का साथ छोड़ विरेंदर सहवाग जुड़े हरियाणा रणजी टीम से

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग ने आगामी घरेलू सीजन में दिल्ली की जगह हरियाणा की ओर से खेलने का फैसला किया है. वर्ष 1997-98 से 18 सीजन तक दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के बाद सहवाग अब हरियाणा क्रिकेट संघ की ओर से खेलते हुए दिखेंगे.

Advertisement
X
विरेंदर सिंह
विरेंदर सिंह

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग ने आगामी घरेलू सीजन में दिल्ली की जगह हरियाणा की ओर से खेलने का फैसला किया है. वर्ष 1997-98 से 18 सीजन तक दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के बाद सहवाग अब हरियाणा क्रिकेट संघ की ओर से खेलते हुए दिखेंगे.

Advertisement

वीरू इस कदम को लेकर वह काफी उत्सुक हैं. एचसीए सचिव अनिरुद्ध चौधरी ने यह जानकारी दी. सहवाग को कुछ दिन पहले ही दिल्ली से एनओसी मिली है. सहवाग ने कहा, 'इस घरेलू सत्र में मैं हरियाणा की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हूं. यह रोमांचक टीम है जिसमें काफी युवा खिलाड़ी शामिल हैं.'

उन्होंने कहा, 'युवाओं से भरी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा है. मैं उनके साथ अपने अनुभव बांटना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि इस दौरान उनमें से कुछ के करियर संवार पाऊंगा. साथ ही मुझे उम्मीद है कि इस घरेलू सीजन में हरियाणा की ओर से अच्छे रन बनाऊंगा.'

सहवाग ने कहा, 'मैं वर्षों से समर्थन के लिए डीडीसीए को धन्यवाद देता हूं और खासकर अरुण जेटली को जिन्होंने पूर्व में डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में सभी खिलाड़ियों, विशेषकर मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया.'

Advertisement

एचसीए अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा, 'हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि वीरू ने घरेलू क्रिकेट में हमारे राज्य संघ का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया है. मैदान पर और ड्रेसिंग रूप में उसका योगदान शानदार है. हम खुश हैं और सफल सत्र को लेकर उत्सुक हैं.'

Advertisement
Advertisement