रविवार को पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बड़े ही बेहतरीन अंदाज में देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपनी बहनों के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वीरू अपनी बहन अंजू और मंजू से राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं.
रक्षाबंधन: गौतम गंभीर ने ट्रांसजेंडर को बनाया बहन, राखी बंधवाई
इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा- मैं 'हाफ गंजू जी' अपनी प्यारी बहन 'अंजू जी' और 'मंजू जी' के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा हूं.
Celebrating the wonderful inseparable bond that is Raksha Bandhan. With my lovely sisters Anju ji and Manju ji , I Ganju ji :)
Wishing you all a very #HappyRakshaBhandan pic.twitter.com/m8JBPYJjh3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 26, 2018
आपको बता दें कि पिछले साल भी रक्षाबंधन के मौके पर वीरू ने इसी अंदाज में ट्वीट किया था. तब राखी बंधवाते हुए उन्होंने खुद को मनोरंजक ढंग से इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा- मेरी बहनें अंजू जी और मंजू जी और मैं हाफ गंजू.
Sister is a little bit of childhood that can never be lost. Happy #RakshaBandhan to all.My sister's Anju ji & Manju ji & me half Ganju ji :) pic.twitter.com/Z8Edz84Y9Q
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 7, 2017
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग इन दिनों कमेंटेटर के तौर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वीरू की लाजवाब हिंदी कमेंट्री के सभी कायल हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बेस्ट स्कोर 319 रहा है.
वीरू ने 251 वनडे में 8273 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में वीरू का बेस्ट स्कोर 219 है. इसके अलावा 19 टी-20 मैचों में वीरू ने 394 रन बनाए, जिसमें 68 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. सहवाग साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.