सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में नाबाद शतकीय पारी खेल अहम भूमिका निभाने वाले क्रिस गेल का कहना है कि टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें चुनकर आईपीएल को बचा लिया.
वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, किंग्स इलेवन पंजाब टीम के डायरेक्टर सहवाग ने इस साल हुई नीलामी में अंतिम मिनटों में गेल को अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले हुए दो दौर की नीलामी में किसी टीम ने गेल में रुचि नहीं दिखाई थी.
बता दें कि पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार रात को खेले गए मैच में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस मैच में गेल ने 104 रनों की नाबाद पारी खेली.
How good has @henrygayle been tonight?
He brings up his 6th IPL 💯 #UniverseBoss pic.twitter.com/jtVcz1IiZk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2018
गेल ने मैच के बाद दिए बयान में इस बात पर भी जोर देकर निराशा जताई कि नीलामी में पहले दो बार नाम लिए जाने के बावजूद किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और इससे उन्हें काफी दुख हुआ. अंत में पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
गेल ने कहा, "मैं हमेशा से प्रतिबद्ध था. कई लोग कहेंगे कि गेल को अभी बहुत कुछ साबित करना है, क्योंकि उसे नीलामी में पहले दो बार घोषणा किए जाने पर किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. हालांकि, मैं यह कहूंगा कि सहवाग ने मुझे चुन कर आईपीएल को बचा लिया.''
पंजाब और सहवाग द्वारा एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी कीमत समझे जाने से गेल काफी खुश हैं और उन्हें आशा है कि वह सहवाग की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
गेल ने कहा, "आईपीएल 11 में मेरे लिए यह एक अच्छी शुरुआत है. मुझे लगातार दो बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला. सहवाग ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर गेल दो मैच जीत लेगा, तो उन्हें लगेगा कि उन्होंने गेल पर जो पैसा लगाया था वह जाया नहीं हुआ. मैं अब सहवाग से अन्य लक्ष्यों के बारे में बात करूंगा."