टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सहवाग अपनी बेबाक राय के अलावा मजेदार कमेंट्स और वीडियो शेयर कर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाथी के क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में एक शख्स हाथी को गेंदबाजी कर रहा है. गेंद को पकड़ने के लिए हाथी के पास दो शख्स खड़े हैं. हाथी गेंद पर जमकर शॉट लगा रहा है. सहवाग ने अपने पोस्ट में हाथी के फॉर्म की तारीफ की है.
हाथी का क्रिकेट खेलते हुए ये मजेदार वीडियो देख हर कोई हैरान है. लोग इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं. सहवाग के इस पोस्ट पर हरभजन सिंह भी अपने आपको कमेंट करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने कमेंट में दिल वाली इमोजी के साथ वाह..वाह लिखा.
बता दें कि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को टाल दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला किया गया. कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया. सहवाग आईपीएल के दौरान अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते थे.
हाल ही में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान की तारीफ की. सहवाग ने कहा था कि आप उस टीम में रबाडा, अश्विन, अमित मिश्रा की बात करते हैं, लेकिन कोई आवेश खान के बारे में बात नहीं करता. वो मुझे लगता है कि इस सीजन के 'अंडर द रडार' वाले खिलाड़ी हैं, जो चुप चाप आते हैं और दो-तीन विकेट लेकर अपना काम कर जाते हैं. पर्पल कैप की लड़ाई में भी वह हर्षल पटेल के करीब थे. आवेश खान को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला. उनका चयन इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में हुआ है. आवेश को बतौर स्टैंड बाय टीम में रखा गया है.