टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का इंटरनेशनल करियर खत्म माना जा रहा है. वर्ल्ड कप के 30 संभावितों में नहीं चुने जाने का गुस्सा वीरू ने अपने बल्ले से नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिखाया. उन्होंने इतना करारा शॉट मारा कि खिड़की का शीशा तोड़ डाला. गौतम गंभीर भी वीरू की तरह संभावितों में शामिल नहीं हैं और उन्होंने भी नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया. वर्ल्ड कप के लिए तैयार 'पेस बैटरी' भुवी, शमी और ईशांत करेंगे अगुवाई!
दोनों ने दिल्ली की रणजी टीम के साथ नेट्स पर प्रैक्टिस की और उनके चेहरे पर किसी तरह की शिकन नहीं थी. यह अलग बात है कि कभी टीम इंडिया की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी रोशनआरा क्लब मैदान पर अन्य खिलाड़ियों के बीच ‘अलग ग्रह के प्राणी’ जैसे लग रही थी, लेकिन सिर्फ पोशाक के कारण. दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ी जहां सफेद पोशाक में थे वहीं ये दोनों रंगीन पोशाक पहनकर आए थे और यह अंतर हर तरफ से दिख रहा था.
गंभीर ने इस अवसर पर मौजूद चंद पत्रकारों से बात की लेकिन इससे पहले उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह वर्ल्ड कप को लेकर बात नहीं करेंगे और केवल दिल्ली रणजी ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर बात होगी. गंभीर अपने घरेलू मैच रोशनआरा की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच पर खेलना चाहते हैं और यह तथ्य किसी से छिपा नहीं है.
सहवाग ने भी ज्यादा देर तक इंतजार नहीं किया. उन्होंने भी हमेशा की तरह नेट प्रैक्टिस की और फिर सबसे पहले मैदान से बाहर भी चले गए. नेट्स पर वह प्रत्येक गेंद को हिट करने के मूड में दिखे लेकिन अधिकतर शॉट उनके बल्ले पर सही तरह से नहीं आए. उनके एक लाफ्टेड शॉट ने हालांकि निजी क्लब की लाइब्रेरी की खिड़की का शीशा तोड़ दिया. इस बीच सुमित नारवाल और युवा नवदीप सैनी ने सीम मूवमेंट से सहवाग को परेशान भी किया. बल्लेबाजी के बाद सहवाग ने स्लिप में कैच प्रैक्टिस भी की. कप्तान के मुताबिक वीरू मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.
इनपुट भाषा से