scorecardresearch
 

सहवाग की बहन ने थामा AAP का दामन, नगर निगम चुनाव लड़ने की संभावना

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू को आप की सदस्यता दिलाई.

Advertisement
X
Anju Sehwag (@AAP delhi)
Anju Sehwag (@AAP delhi)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली
  •   इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर रह चुकी हैं पार्षद 

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू को आप की सदस्यता दिलाई. अंजू सहवाग के लिए राजनीति कोई नई चीज नहीं है. इससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर साउथ दिल्ली के मदनगीर इलाके से पार्षद रह चुकी हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, 'पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जी की बहन अंजू सहवाग जी आज अरविंद केजरीवाल सरकार की जनहित योजनाओं से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. आप के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और एमएलए सोमनाथ भारती ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.'

अंजू सहवाग ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियां पसंद हैं. इसके चलते वह आम आदमी पार्टी से जुड़ी हैं. 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी में अंजू के शामिल होने से पार्टी की संभावनाओं को बल मिला है. अंजू सहवाग पेशे से हिंदी‌ एवं समाजशास्त्र की अध्यापक भी रह चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement