इंटरनेशनल क्रिकेट को हाल ही में अलविदा कहने वाले विस्फोटक वीरू जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले हैं. अगर आपको लग रहा है कि हम सहवाग के रणजी ट्रॉफी में खेलने की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल सहवाग अमेरिका में होने वाली पहली ऑल स्टार क्रिकेट सीरीज टी-20 में खेलने जा रहे हैं.
सचिन और वॉर्न ने शुरू की है लीग
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न द्वारा शुरू की गई इस सीरीज में विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज रिटायर्ड क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे. सहवाग के इस सीरीज से जुड़ने की खबर खुद सचिन ने फैन्स को दी. सचिन ने ट्वीट कर ये जानकारी फैन्स से साझा की
Warm welcome to my friend & a batsman with his distinct style! @virendersehwag joins us at @T20AllStars #10DaystoGo pic.twitter.com/qL1OsaKyej
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2015
सचिन के ट्वीट करने के कुछ ही समय बाद शेन वाॅर्न ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए सहवाग का इस ऑलस्टार लीग में स्वागत किया..@virendersehwag Welcome to the #cricketallstars buddy !!!! See you in NY & congrats on a wonderful career champion 👍
— Shane Warne (@ShaneWarne) October 27, 2015
रणजी मैचों से अनुपस्थित रहेंगे सहवाग
ऑलस्टार सीरीज के मैच 7 नवंबर को न्यूयॉर्क, 11 नवंबर को ह्यूस्टन, और 14 नवंबर को लॉस एंजल्स में खेले जाएंगे. सहवाग के इस सीरीज में खेले जाने के कारण हरियाणा की रणजी टीम को उनकी अनुपस्थिति जरूर खलेगी. संन्यास के बाद खेले अपने पहले ही मैच में सहवाग ने कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी और अब वो 7 नवंबर को असम के खिलाफ होने वाले रणजी मैच में नहीं खेल पाएंगे.