scorecardresearch
 

क्रिकेट ऑल स्टार टी20 लीग में खेलेंगे विरेंदर सहवाग

इंटरनेशनल क्रिकेट को हाल ही में अलविदा कहने वाले विस्फोटक वीरू जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले हैं. अगर आपको लग रहा है कि हम सहवाग के रणजी ट्रॉफी में खेलने की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल सहवाग अमेरिका में होने वाली पहली ऑल स्टार क्रिकेट सीरीज टी-20 में खेलने जा रहे हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर और विरेंदर सहवाग (फाइल फोटो)
सचिन तेंदुलकर और विरेंदर सहवाग (फाइल फोटो)

इंटरनेशनल क्रिकेट को हाल ही में अलविदा कहने वाले विस्फोटक वीरू जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले हैं. अगर आपको लग रहा है कि हम सहवाग के रणजी ट्रॉफी में खेलने की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल सहवाग अमेरिका में होने वाली पहली ऑल स्टार क्रिकेट सीरीज टी-20 में खेलने जा रहे हैं.

Advertisement

सचिन और वॉर्न ने शुरू की है लीग
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न द्वारा शुरू की गई इस सीरीज में विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज रिटायर्ड क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे. सहवाग के इस सीरीज से जुड़ने की खबर खुद सचिन ने फैन्स को दी. सचिन ने ट्वीट कर ये जानकारी फैन्स से साझा की

सचिन के ट्वीट करने के कुछ ही समय बाद शेन वाॅर्न ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए सहवाग का इस ऑलस्टार लीग में स्वागत किया.

रणजी मैचों से अनुपस्थित रहेंगे सहवाग
ऑलस्टार सीरीज के मैच 7 नवंबर को न्यूयॉर्क, 11 नवंबर को ह्यूस्टन, और 14 नवंबर को लॉस एंजल्स में खेले जाएंगे. सहवाग के इस सीरीज में खेले जाने के कारण हरियाणा की रणजी टीम को उनकी अनुपस्थिति जरूर खलेगी. संन्यास के बाद खेले अपने पहले ही मैच में सहवाग ने कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी और अब वो 7 नवंबर को असम के खिलाफ होने वाले रणजी मैच में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
Advertisement