प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के नन्हे प्रिंस जिग्मे नामग्याल वांगचुक को तोहफे में एक फुटबॉल और चेस दिया है. भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने PM मोदी के इस कदम की तारीफ की है.
विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट किया, भूटान के प्रिंस को चेस गिफ्ट करने का आइडिया शानदार है. एक छोटे बच्चे के दिमाग और सोशल स्किल के विकास के लिए यह एक शानदार खेल है. थैंक्यू.
आपको बता दें कि बुधवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. PMO की ओर से मुलाकात का एक वीडियो साझा किया गया था. जिसमें पीएम मोदी नन्हे राजकुमार के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मोदी अपने हाथ में फुटबॉल घुमाते हुए नन्हे प्रिंस को दे रहे हैं.@narendramodi . Great idea to gift the Prince of Bhutan a chess set. An ideal tool for a child’s mind & social skill development. Thank you.
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) November 2, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने नन्हे राजकुमार को फीफा अंडर-17 का फुटबॉल और शतरंज गिफ्ट किया. भूटान के राजा ने राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजकुमार को गिफ्ट दिया. गिफ्ट पाकर नन्हे राजकुमार बहुत ही खुश नजर आए. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत और भूटान की सुरक्षा चिंता अविभाज्य और पारस्परिक है.The Royal Family of Bhutan met the Prime Minister at 7, Lok Kalyan Marg last evening. pic.twitter.com/DOv971RGfu
— PMO India (@PMOIndia) November 2, 2017