कोलकाता में IPL-2020 का ऑक्शन जारी है. पंजाब ने ग्लेन मैक्सेवल के बाद अगला दांव वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल पर खेला है. पंजाब ने उन्हें 8.50 करोड़ में खरीदा है. वो पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिसे गेल भी हैं. शेल्डन कॉटरेल अपने सैल्यूट स्टाइल सेलिब्रेशन के लिए भी जाने जाते हैं. विकेट लेने के बाद सैल्यूट ठोकने का उनका अंदाजा काफी सुर्खियों में रहता है. कॉटरेल ने अब तक खेले 28 वनडे में 38 और 22 टी-20 में 30 विकेट लिए हैं.
वर्ल्डकप से आए थे सुर्खियों में
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में कैरेबियाई गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का जश्न मनाने का अंदाज देखने लायक था. शेल्डन कॉटरेल ने इस मैच में जैसे ही डेविड वॉर्नर का विकेट लिया तो उन्होंने आर्मी स्टाइल में सैल्यूट किया. इसके बाद से जब भी वो विकेट लेते हैं तो सैल्यूट करते हैं. इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था.
6 महीने की थी सलामी की प्रैक्टिस
कॉटरेल ने खुद अपने दिलचस्प स्टाइल के बारे में बताते हुए कहा था कि वह पेशे से फौजी हैं और वह ऐसा आर्मी के सम्मान में करते हैं.
कॉटरेल ने कहा, 'ये एक मिलिट्री स्टाइल का सैल्यूट है. मैं पेशे से फौजी हूं. सलामी देकर मैं सिर्फ जमैका डिफेंस फोर्स के लिए अपने सम्मान को दिखाता हूं.' कॉटरेल ने कहा था, 'जब भी मुझे विकेट मिलता है, मैं सलामी देता हूं. जब मैं आर्मी की ट्रेनिंग कर रहा था तो उस दौरान मैंने मार्च और सलामी की 6 महीने प्रैक्टिस की थी.'
धोनी के हो गए थे कायल
कैरेबियाई तूफानी तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल महेंद्र सिंह धोनी की भी देशभक्ति से बहुत खुश हुए थे. कॉटरेल ने भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका के लिए महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त बताया.
सिर्फ 29 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जाएंगे
बता दें कि इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे. सबसे अधिक कीमत वाले दो करोड़ के ब्रैकेट में सात खिलाड़ी हैं, जबकि डेढ़ करोड़ के ब्रैकेट में 10 और एक करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 23 खिलाड़ी हैं. अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 183 खिलाड़ी 20 लाख, सात खिलाड़ी 40 लाख और आठ खिलाड़ी 30 लाख रुपए की सूची में शामिल हैं.