आईपीएल की तीन टीमों का हिस्सा रहे प्रवीण तांबे ने फिर से वापसी कर ली है. आईपीएल-2020 के लिए उन्हें KKR ने बेस प्राइज (20 लाख रुपये) में खरीदा है. प्रवीण तांबे राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रहे चुके हैं. 2017 आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद के टीम में थे. प्रवीण तांबे ने अब तक 33 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 4/20 है.
फंस गए थे तांबे!
2015 में प्रवीण तांबे मैच फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंधित बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद अशरफुल के साथ अमेरिका में एक अनधिकृत टी-20 मैच खेलने के कारण मुसीबत में पड़ गए थे. तांबे और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अशरफुल ने 27 जुलाई 2015 को लॉरेन हिल क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ गुजरात सीसी जूनियर्स के लिए बुल्स के खिलाफ मैच खेला था. हालांकि तांबे ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ से इस अमान्य टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं ली थी.
तांबे ने रच दिया था इतिहास
नवंबर 2018 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऐसा कारनामा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. मौजूदा टी-10 लीग के दूसरे संस्करण के चौथे मुकाबले में सिंधीज टीम की ओर से खेलते हुए प्रवीण तांबे सुर्खियों में छा गए थे. तांबे ने केरला नाइट्स के खिलाफ 8 गेंदों 5 विकेट लेकर टी-10 लीग में इतिहास रच दिया. वह टी-10 लीग की पारी में अकेले (2 ओवरों में 5/15) आधी टीम को आउट करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
5 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
इस बार के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो अभी तक ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे साबित हुए हैं. उन्हें केकेआर ने 4 करोड़ में खरीदा है. वहीं, 20 लाख के बेस प्राइस वाले यशस्वी जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा. रवि विश्नोई अभी तक के ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 20 लाख के बेस प्राइस वाले रवि विश्वनोई को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट सिंह को 1.9 करोड़ में और प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में खरीदा.