scorecardresearch
 

VIDEO: विराट और PAK प्लेयर्स के इस पल को ICC क्यों मानता है BEST

सबकी घारणाएं धरी की धरी रह गईं. दोनों टीमें 'खुशनुमा' माहौल में दिखी थीं.

Advertisement
X
भारत-पाक के खिलाड़ी
भारत-पाक के खिलाड़ी

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर होती हैं, तो उनके बीच 'जंग' जैसा माहौल होता है. ऐसे में जब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बुरी तरह हरा दिया, तो माना जा रह था कि भारतीय फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी तनातनी के माहौल में होंगे. लेकिन तभी एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसे देखकर सबकी घारणाएं धरी की धरी रह गईं. जिसमें दोनों टीमें 'खुशनुमा' माहौल में दिखी थीं. और अब इस पल को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया है.

दरअसल, आईसीसी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर वही वीडियो जारी किया है. जिसके हैशटैग हैं-  #SpiritOfCricket #CT17 #BestOf2017 (क्रिकेट भावना, चैंपियंस ट्रॉफी17, 2017 का सर्वश्रेष्ठ)

दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए दिखे

Advertisement

18 जून 20017 को हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया था. उस दौरान कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह समेत सारे टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के साथ खड़े थे और माहौल में कोई तनाव नहीं दिखा था. मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए दिखे. विराट ने कहा भी था कि किसी एक टीम को तो ही जीतना था. कोहली की टिप्पणी ने पाक फैंस के भी दिल जीत लिये थे, जिसकी खूब तारीफ हुई.

कोहली ने ऐसा कहकर पाक फैंस के भी दिल जीते थे

विराट कोहली ने कहा था, 'मैं पाकिस्‍तान को बधाई देना चाहता हूं. उन्‍होंने जिस तरह से स्थितियों को अपने पक्ष में किया यह दिखाता हैं कि इस टीम के खिलाड़ि‍यों में कितनी प्रतिभा है. उन्‍होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया है कि अपने दिन वे किसी को भी उलटफेर का शिकार बना सकते हैं. विराट ने कहा कि स्‍वाभाविक रूप से हम निराश हैं, लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्‍कान इसलिए हैं, क्‍योंकि फाइनल तक पहुंचने में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.'

Advertisement
Advertisement