IND vs EGN T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. सभी सीरीज राहुल द्रविड़ की कोचिंग में होंगे, लेकिन एक मैच में द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण कमाल संभालते दिखाई देंगे.
यह मैच टी20 सीरीज का पहला मैच रहेगा. यह खुलासा मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ है. बता दें कि अभी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
पहले टी20 के लिए लक्ष्मण हो सकते हैं कोच
ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट मैच 5 जुलाई को खत्म होगा. इसके एक दिन बाद यानी 7 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में द्रविड़ को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया की कोचिंग करते नजर आ सकते हैं. इसका कारण है कि टेस्ट और टी20 मैच के बीच एक ही दिन का गैप है. हालांकि पहले टी20 के बाद बाकी मैचों द्रविड़ फिर से मोर्चा संभाल लेंगे.
आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण ही थे टीम इंडिया के कोच
बता दें कि इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था. वहां दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी. इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच लक्ष्मण ही थे, क्योंकि राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे. वीवीएस लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख भी है.
बीसीसीआई ने तीन अलग-अलग टीमें घोषित कीं
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच साउथेम्पटन में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले टी20 मैच के लिए अलग और बाकी दो टी20 मैचों के लिए अलग टीमों का ऐलान किया है. इसके बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.