टीम इंडिया को एशिया कप 2022 में हेड कोच के तौर पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की नसीसतें काम आने वाली हैं. जी हां, 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम हेड कोच बनाया गया है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को कोरोना होने की वजह से वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
टीम इंडिया की यूएई रवानगी से पहले राहुल द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति में वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह उनकी गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की तैयारियों पर नजर रखेंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाए जाने की जानकारी दी है.
टीम इंडिया के हेड कोच बाद में जब कोविड निगेटिव आ जाएंगे, तब बीसीसीआई की मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिलने के बाद वो टीम इंडिया को यूएई में ज्वॉइन करेंगे. लक्ष्मण टीम इंडिया से दुबई में मिलेंगे. वहीं टीम इंडिया के वाइस कैप्टन के. एल. राहुल, दीपक हुडा, आवेश खान भी सीधे दुबई पहुंचेंगे. तीनों खिलाड़ी हरारे से दुबई पहुंचेंगे.
मंगलवार सुबह ही यह जानकारी मिली कि राहुल द्रविड़ को कोरोना हो गया है. ऐसे में साफ हो गया कि वह एशिया कप में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. अब करीब पांच दिन के बाद ही उनका कोई पहला टेस्ट होगा और उसके बाद वह क्वारनटीन समेत अन्य प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद एशिया कप में पहुंचेंगे. जबकि भारत को अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है.
जब से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ बने हैं, तभी से एक नई चीज़ देखने को मिल रही है. अलग-अलग दौरों पर कप्तान बदल रहे हैं, दो-तीन तरह की टीमें खेल रही हैं. यानी अगर कोई बड़ा दौरा नहीं है तो सीनियर प्लेयर उसका हिस्सा नहीं रहते हैं, जबकि कोचिंग स्टाफ के साथ भी ऐसा हो रहा है. हाल ही में जब टीम इंडिया आयरलैंड पहुंची और अब जिम्बाब्वे पहुंची, तब टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ ने ट्रैवल नहीं किया. बल्कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के हेड और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया के साथ गए और बतौर कोच काम किया.