scorecardresearch
 

Coach of Women's Team India: वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं महिला टीम के कोच, वर्ल्डकप में हार के बाद BCCI बड़े फैसले की तैयारी में!

महिला टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टीम सेमीफाइनल भी नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में बीसीसीआई बड़े बदलाव कर सकती है. इसी के तहत लक्ष्मण को यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है...

Advertisement
X
VVS Laxman and Sourav Ganguly (Twitter)
VVS Laxman and Sourav Ganguly (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय महिला टीम के नए कोच की तलाश
  • वीवीएस लक्ष्मण संभाल सकते हैं नई जिम्मेदारी

Coach of Women's Team India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्हें महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जा सकता है. जबकि मौजूदा मुख्य कोच रमेश पोवार का ICC वुमन्स वर्ल्ड कप के बाद से ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. नियमों के मुताबिक, अब उन्हें फिर से इस पद के लिए आवेदन करना पड़ेगा.

Advertisement

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टीम सेमीफाइनल भी नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में बीसीसीआई बड़े बदलाव कर सकती है. इसी के तहत लक्ष्मण को यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. फिलहाल, लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख हैं और क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने के लिए सक्रिय हैं. 

नियम के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का प्रावधान नहीं

इससे पहले रमेश पोवार ने डब्ल्यूवी रमन की जगह ली थी. जिन्होंने 2020 में महिला भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी से कहा, ‘पोवार का कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप तक था. अनुबंध बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए पूरी प्रक्रिया आवेदन भरने और साक्षात्कार से शुरू होगी. पोवार निश्चित रूप से फिर से आवेदन कर सकते हैं और सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) संविधान के अनुसार इस पर फैसला करेगी.’

Advertisement

टीम के साथ अच्छे प्रदर्शन के बाद रमन को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया गया था और पोवार को वापस लाया गया था, जबकि कप्तान मिताली राज और उनके बीच मतभेद जगजाहिर रहे हैं. अधिकारी ने कहा, ‘सीएसी फैसला करती है और अगर उन्हें लगा कि रमेश (रमन से) बेहतर होंगे तो यह उनका फैसला था. बोर्ड हस्तक्षेप नहीं कर सकता.’

पोवार की कोचिंग के दूसरे कार्यकाल में सभी सीरीज हारीं

भारत के न्यूजीलैंड में अभियान के अंत में दो सीनियर खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद थे. पोवार ने भी तनाव को कम करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया और यह देखना होगा कि उन्हें फिर से अनुबंध दिया जाता है या नहीं. पोवार के टीम के साथ दोनों कार्यकाल में, विशेषकर मौजूदा कार्यकाल में भारतीय टीम उनके मार्गदर्शन में हर सीरीज में हारी है और फिर अब वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई.

झूलन गोस्वामी के रिप्लेसमेंट को तलाशना चुनौती

अगले साल अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, तो बीसीसीआई खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी तैयार करना चाहता है, जिसमें लक्ष्मण लंबे समय में सफलता के लिए एक ‘मॉडल’ तैयार करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. सबसे बड़ी चिंता अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जगह लेने वाले खिलाड़ी को ढूंढने की है.

Advertisement

सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड के सामने यह भी समस्या है. उम्मीद करते हैं कि महिलाओं की इंडियन प्रीमियर भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तराशने में मदद करेगी.’ लक्ष्मण और पुरुष टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से आगे बढ़ने के लिए सलाह लिये जाने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement