scorecardresearch
 

VVS Laxman NCA Head: राहुल द्रविड़ हटे, पर वीवीएस लक्ष्मण का दबदबा कायम! एक साल के लिए फिर मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड हैं. मगर उनका तीन साल का करार सितंबर में खत्म हो रहा है. इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहा है. मगर शहर के बाहर एक नया NCA कैम्पस बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन भी अगले महीने हो सकता है.

Advertisement
X
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़.
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़.

VVS Laxman NCA Head: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जिताने के बाद बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया. उन्होंने दोबारा कोच पद के लिए आवेदन भी नहीं किया था. मगर उनके ही साथी खिलाड़ी रहे दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड हैं. मगर उनका तीन साल का करार सितंबर में खत्म हो रहा है.

Advertisement

इससे पहले ही रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल कम से कम एक साल तक बढ़ाया जाएगा. यानी एनसीए में उनका दबदबा अब भी कायम रहेगा. यह ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है.

लक्ष्मण ने द्रविड़ की जगह ही ली थी

इसके मुताबिक, लक्ष्मण के साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा. लक्ष्मण से पहले एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ ही हुआ करते थे. लक्ष्मण ने द्रविड़ की जगह ही ली थी.

इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि लक्ष्मण एनसीए के हेड पद से हट जाएंगे और अगले साल होने वाले IPL 2025 के लिए किसी टीम के कोच बन सकते हैं. मगर यह सब अफवाहें ही रह गई हैं. लक्ष्मण ने एक साल के कार्यकाल बढ़ाए जाने के ऑफर को स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

नया NCA कैम्पस बनकर तैयार है

बता दें कि इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहा है. मगर शहर के बाहर एक नया NCA कैम्पस बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन भी अगले महीने हो सकता है. इस नए एनसीए की नींव 2022 में रखी गई थी, जो अब लगभग तैयार हो गया है.

इस नए एनसीए कैम्पस में 3 इंटरनेशनल लेवल के मैदान, 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, एक ओलंपिक साइज पूल और एक आधुनिक रिहैब सेंटर बनकर तैयार है. BCCI सचिव जय शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस नए NCA कैम्पस में क्रिकेटर्स के अलावा नीरज चोपड़ा समेत बाकी सभी ओलंपिक एथलीट्स भी प्रैक्टिस कर सकेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement