वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज ने एक मिसाल कायम की थी. वहाब अकेले दम पर कंगारू बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे.
इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया जीता था लेकिन इसे हमेशा वहाब की गेंदबाजी के लिए याद किया जाएगा. एक बार फिर वहाब ने बहादुरी की ऐसी मिसाल कायम की है जिसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैन उनके कायल हो गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वहाब ने टूटे हाथ से बल्लेबाजी भी की और गेंदबाजी भी. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही श्रीलंकाई गेंदबाज दुषमंता चमीरा की गेंद वहाब के ग्लब्स पर लगी. इस चोट के चलते वो श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को जब जरूरत पड़ी तब इस क्रिकेटर ने अपनी जिम्मेदारी संभाली. हाथ में गंभीर चोट के बावजूद वहाब ने 9 ओवर फेंके इस दौरान उन्होंने महज 19 रन खर्चे और 2 मेडन ओवर भी डाले.
इतना ही नहीं 9 विकेट गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम पर हार का संकट मंडरा रहा था ऐसे में वहाब बल्लेबाजी के लिए भी उतरे. उन्होंने आउट होने से पहले 11 गेंदों का सामना किया और एक चौके के साथ 6 रन बनाए. वहाब का जज्बा देखकर श्रीलंकाई क्रिकेट फैन्स भी उनके कायल हो गए.