scorecardresearch
 

Wanindu Hasaranga Corona Positive: ऑक्शन के दो दिन बाद ही कोरोना पॉजिटिव हुआ ये प्लेयर, RCB ने 10.75 करोड़ में खरीदा था

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा जिन्हें हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ी राशि खर्च कर खरीदा था, वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
Wanindu Hasaranga Corona Positive (Getty)
Wanindu Hasaranga Corona Positive (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका को तीसरे टी-20 मैच से पहले झटका
  • वानिंदु हसारंगा कोरोना की चपेट में आए

Wanindu Hasaranga Corona Positive: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी-20 सीरीज़ के तीसरे मुकाबले से पहले मेहमान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के मेन स्पिनर वानिंदु हसारंगा को कोरोना वायरस हो गया है और वह अब आइसोलेशन में चले गए हैं. 

श्रीलंका बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वानिंदु हसारंगा का रैपिड एंटिजन टेस्ट हुआ था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हसारंगा इस वक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और आइसोलेशन में रहेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस घरेलू सीरीज़ में श्रीलंका की हाल वैसे ही खराब चल रही है. अभी तक खेले गए दोनों मुकाबले में श्रीलंका की हार हुई है, दोनों ही मुकाबले काफी करीबी रहे थे और श्रीलंका की किस्मत ने धोखा दे दिया था.

Advertisement


आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप में वानिंदु हसारंगा ने अपनी शानदार बॉलिंग से दुनिया का ध्यान खींचा था, पिछले एक साल में वह वर्ल्ड क्रिकेट में एक उभरते चेहरे के रूप में सामने आए हैं. जो अपनी स्पिन के अलावा बल्लेबाजी से भी धड़ाधड़ शॉट लगाने में माहिर हैं. 

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल ऑक्शन में वानिंदु हसारंगा के लिए जबरदस्त बोली लगाई गई थी. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हसारंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वानिंदु हसारंगा का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. अगर भारत में हुए ऑक्शन के प्राइस को श्रीलंका के हिसाब से देखें, तो वानिंदु हसारंगा के नाम करीब 30 करोड़ रुपये का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट आया है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

Advertisement

बल्लेबाज/विकेटकीपर- फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), अनुज रावत (3.40 करोड़), फिन एलन (0.80 करोड़), एल. सिसोदिया (20 लाख)

ऑलराउंडर- हर्षल पटेल (10.75 करोड़), वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़), महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़), शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख), अनीश्वर गौतम (20 लाख), डेविड विली (2 करोड़)

गेंदबाज- आकाश दीप (20 लाख), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), कर्ण शर्मा (50 लाख), सिद्धार्थ कौल (75 लाख)

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 22 (14 भारतीय, 8 विदेशी) 

 

Advertisement
Advertisement