scorecardresearch
 

Wanindu Hasaranga Asia Cup 2022: IPL स्टार के एक ओवर ने तय कर दिया था एशिया कप का विजेता, यूं पलटा पूरा गेम

श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा की गिनती मौजूदा वक्त के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है, उन्होंने एशिया कप के फाइनल में भी कमाल किया और अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. श्रीलंका ने यहां पाकिस्तान को 23 रनों से हराया और छठी बार एशिया कप का खिताब जीता.

Advertisement
X
Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

ट्रांजिशन के पीरियड से गुज़र रही श्रीलंकाई टीम ने कमाल कर दिया है. पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर रविवार को श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब जीता. इस मैच में कई मोड़ आए, जहां लगा मैच किसी एक पाले में जा रहा है लेकिन हर बार खेल ने करवट बदली और अंत में श्रीलंका ही विजेता बनकर उभरा. 

श्रीलंका के लिए सबसे बड़ा कमाल किया, वानिंदु हसारंगा ने. जिन्होंने पहले बल्ले से और फिर बॉलिंग से पाकिस्तान को तहस-नहस कर दिया. वानिंदु हसारंगा का एक ओवर तो ऐसा रहा, जिसने यह तय किया कि आखिर एशिया कप का चैम्पियन कौन होगा. 

Advertisement

वानिंदु हसारंगा का वो मैच जिताऊ ओवर

16.1 ओवर: मोहम्मद रिजवान आउट (55 रन) 
16.2 ओवर: 1 रन
16.3 ओवर: आसिफ अली आउट (0 रन)
16.4 ओवर: 1 रन 
16.5 ओवर: खुशदिल शाह विकेट (2 रन) 
16.6 ओवर: जीरो रन

हसारंगा का यह ओवर शुरू होने से पहले पाकिस्तान का स्कोर 110 रन पर चार विकेट था और उसे जीत के लिए 24 बॉल में 61 रनों की जरूरत थी, यह मुश्किल था लेकिन क्रीज पर मौजूद सैट बल्लेबाज उसके लिए उम्मीद जगा रहे थे. लेकिन हसारंगा का ओवर जब खत्म हुआ तब पाकिस्तान का स्कोर 112 पर सात विकेट हो गया, पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज़ पर आ गए और पाकिस्तान की हार तय हो गई.

आपको बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का स्कोर बनाया था. श्रीलंका की पारी को भानुका राजपक्षे ने संभाला, जिन्होंने 71 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान जब बल्लेबाजी करने आया, तब उसे शुरुआती झटके लगे और उसके सर्वोच्च स्कोरर मोहम्मद रिजवान का स्ट्राइक रेट भी काफी धीमा रहा, जिसकी वजह से पाकिस्तान पर अंत में काफी दबाव बना. 

Advertisement

विश्व क्रिकेट में छाए हुए हैं हसारंगा, आईपीएल के भी स्टार

मौजूदा वक्त में वानिंदु हसारंगा की गिनती सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में होती है. 25 साल के हसारंगा 44 टी-20 इंटरनेशनल में 71 विकेट ले चुके हैं, उनके नाम हैट्रिक भी दर्ज है. श्रीलंका के लिए वह मैच जिताऊ प्लेयर साबित हो रहे हैं, क्योंकि बेहतर इकॉनोमी के साथ विकेट निकालने की क्षमता ने तो कमाल किया ही हुआ है बल्कि बैटिंग करते वक्त वह बड़े शॉट्स लगाने में भी माहिर हैं. 

वानिंदु हसारंगा का यही कमाल उनके लिए आईपीएल में वरदान साबित हुआ था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए साल 2022 में वानिंदु हसारंगा ने आईपीएल में 16 मैच में 26 विकेट लिए थे. उन्हें आईपीएल की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

Advertisement
Advertisement