scorecardresearch
 

CWC: पता नहीं भारत से क्यों हारता है पाकिस्तानः वकार यूनिस

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनिस नहीं जानते कि आखिर वर्ल्‍ड कप में उनकी टीम कभी भारत से क्यों नहीं जीत पाई.

Advertisement
X
पाक कोच वकार यूनिस (FILE PHOTO)
पाक कोच वकार यूनिस (FILE PHOTO)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनिस नहीं जानते कि आखिर वर्ल्‍ड कप में उनकी टीम कभी भारत से क्यों नहीं जीत पाई.

Advertisement

भारत ने वर्ल्‍ड कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को एडिलेड में 76 रन से हराया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पर लगातार छठी जीत है. वकार ने कहा, 'मेरे पास इसका जवाब नहीं है कि वर्ल्‍ड कप में पाकिस्तान भारत को क्यों नहीं हरा पाता है. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं. हर किसी को समझना चाहिए कि भारत पिछले दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है और हम अभी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. यह एक वजह हो सकती है.'

वकार के मुताबिक, 'आप यह कह सकते हैं कि भारत ने इस विश्व कप में निश्चित तौर पर हमसे बेहतर खेल दिखाया और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट और ट्राई सीरीज अनुभव उनके काम आया.'

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement