इन दिनों महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसकी चारों ओर चर्चा है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने कुछ ऐसा बयान दिया जिससे बवाल मच गया. वकार ने ट्वीट कर कहा कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप को 30 ओवर का कर देना चाहिए, 50 ओवर का गेम काफी बड़ा हो जाता है. युनुस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की गई.
@ICC What abt having 30 overs Cricket World Cup 4 Women???Like Tennis 3 sets rather then 5 #Suggestion I feel 50 overs r few 2many #WWCUP17
— waqar younis (@waqyounis99) June 29, 2017
वकार यूनिस के इस ट्वीट का जवाब दिया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हिली की भतीजी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हिली ने, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शायद यही कारण है कि पाकिस्तान की महिला टीम ने अपना पहला वनडे 1997 में खेला था, मतलब भारत के 20 साल बाद. महिलाएं 2009 से इसी तरह से विश्व कप खेल रही हैं, पाकिस्तान भले ही ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड/भारत/इंग्लैंड की तरह 50 ओवर के खेल में मजबूत ना हो लेकिन उन्हें सपोर्ट मिले तो अच्छा कर सकती हैं.
For context, Pakistan women only played their 1st ODI in 1997, nearly 20 yrs after India (1/2)...
— AlisonMitchell (@AlisonMitchell) July 2, 2017
Women have this Waqar - been playing a T20 World Cup since 2009.... (1/3)
— AlisonMitchell (@AlisonMitchell) July 2, 2017
... (2/2) Pak may not be as strong as Aus/Eng/Ind/NZ over 50 overs, but with right support, infrastructure & time they will be.
— AlisonMitchell (@AlisonMitchell) July 2, 2017
जिसके बाद वकार ने अपना बचाव करने की कोशिश की और रिप्लाई किया, उन्होंने लिखा कि कम ओवर का मतलब ज्यादा पेस, ज्यादा दर्शक और अधिक रोमांच. मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं.
Lesser overs mean faster pace,, more audience,,competitive Cricket,,no discrimination or prejudice toward Women #AlwaysRespectWomen #WWCUP17 https://t.co/LHeSmK1k26
— waqar younis (@waqyounis99) June 30, 2017
सोशल मीडिया ने भी लताड़ा -
Wait, so are you saying they women should not be given equal treatment? Or asking for equal treatment is... Wrong? 🤔
— F (@furreekatt) June 29, 2017
आपको बता दें कि इंग्लैंड में हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद महिला विश्वकप की शुरुआत हुई है, भारत ने पाकिस्तान की टीम को काफी बुरी तरह से हराया है.