scorecardresearch
 

शेन वार्न की एकदिवसीय टीम में माइकल बेवन नहीं

पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने शुक्रवार को अपने पसंदीदा सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम की घोषणा की. हमेशा विवादों में रहने वाले वार्न की इस टीम पर भी विवाद छिड़ गया है. वार्न ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के महानतम वनडे बल्लेबाजों में से एक माइकल बेवन को जगह नहीं दी है.

Advertisement
X

पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने शुक्रवार को अपने पसंदीदा सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम की घोषणा की. हमेशा विवादों में रहने वाले वार्न की इस टीम पर भी विवाद छिड़ गया है. वार्न ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के महानतम वनडे बल्लेबाजों में से एक माइकल बेवन को जगह नहीं दी है.

Advertisement

वार्न ने अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा भारत के साथ सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट के चौथे दिन चायकाल के समय की. वार्न ने अपनी इस टीम में 1999 विश्व कप टीम के हिस्सा रहे तीन साथी खिलाड़ियों मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट और रिको पोंटिंग को जगह दी है. साथ ही ग्रेग चौपल और एलन बॉर्डर को भी चुना है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने हालांकि वार्न को खुद की टीम में चुनने पर चुटकी ली. टेलर ने कहा, 'अच्छा होता अगर वार्न खुद को बाहर रखते और ऑफ स्पिन गेंदबाज तथा बल्लेबाज पीटर टेलर को अपने स्थान पर चुनते.

शेन वार्न की ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम: मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, ग्रेग चैपल, माइकल क्लार्क, एलन बॉर्डर, एंड्रू सायमंड्स, मिशेल जॉनसन, शेन वाटसन, डेनिस लिली, ग्लेन मैकग्रा.

Advertisement

सुरक्षित खिलाड़ी : माइकल हेडन, डीन जोंस, माइकल हसी, गैरी गिल्मोर और ब्रेट ली.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement