scorecardresearch
 

वॉर्न की टीम ने आखिरी टी20 में भी सचिन की टीम को हराया

शेन वॉर्न की कप्तानी में खेल रही वार्न्‍स वॉरियर्स टीम ने डॉजर स्टेडियम में खेले गए ऑल स्टार्स टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में सचिन्स ब्लास्टर्स टीम को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वार्न की टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया.

Advertisement
X
क्रिकेट ऑल स्टार्स की ट्रॉफी के साथ सचिन और वॉर्न
क्रिकेट ऑल स्टार्स की ट्रॉफी के साथ सचिन और वॉर्न

शेन वॉर्न की कप्तानी में खेल रही वार्न्‍स वॉरियर्स टीम ने डॉजर स्टेडियम में खेले गए ऑल स्टार्स टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में सचिन्स ब्लास्टर्स टीम को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वार्न की टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया.

Advertisement

सचिन और सौरव के अर्धशतक भी नहीं दिला पाए जीत
वॉर्न की टीम ने इससे पहले ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क में भी जीत हासिल की थी. सचिन्स ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 216 रन बनाए. इसमें कप्तान सचिन के 56, माहेला जयवर्धने के 41, सौरव गांगुली के 50 और कार्ल हूपर के नाबाद 33 रन शामिल हैं. सचिन ने 27 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के लगाए. जयवर्धने ने 18 गेंदों की पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े. सीरीज में दूसरा मैच खेल रहे गांगुली ने 37 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि हूपर ने 22 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका लगाया. ब्लास्टर्स के लिए विरेंदर सहवाग ने भी 15 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली.

Advertisement

मैच के साथ ही सीरीज भी हारी सचिन की टीम
वॉर्न की टीम की ओर से डेनियल विटोरी ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए वॉर्न की टीम ने 19.5 ओवरों में छह विकेट पर 224 रन बनाकर मैच जीत लिया. वॉरियर्स के लिए कुमार संगकारा ने 42, रिकी पोंटिग ने नाबाद 43 और जैक्स कैलिस ने 47 रन बनाए. जबकि एंड्रयू सायमंड्स के बल्ले से 31 रन निकले. कैलिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए कुमार संगकारा को मैन ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजा गया.

Advertisement
Advertisement