ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इंग्लैंड में प्रशंसक भले ही वर्ल्ड कप के दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर कुछ फब्तियां कसें, लेकिन वे इनका डटकर सामना करने के लिए तैयार हैं. वॉर्नर और स्मिथ ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद शानदार वापसी की है.
लैंगर ने स्वीकार किया कि दर्शकों पर नियंत्रण बनाना उनके हाथों में नहीं है, लेकिन साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे यह बात समझें कि वॉर्नर और स्मिथ भी इंसान ही हैं और वे भी गलतियां कर सकते हैं.
Australia had their first hit-out on English soil where Steve Smith and David Warner showed improvement with their recent elbow injuries as a lucky fan got to mix it with the players #CWC19 pic.twitter.com/fSfz0iEwG4
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 19, 2019
लैंगर ने लंदन पहुंचने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘हम दर्शकों को नियंत्रित नहीं कर सकते. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि भले ही गुस्सा दिखा दो, लेकिन ऐसा नहीं करना जैसा 12 महीने पहले हुआ था. मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है इसलिए लड़के अच्छी तरह तैयार हैं. उन्होंने इसका भारी खामियाजा भुगता है और हमें हमेशा यहां आने की उम्मीद थी इसलिए हम इसके लिए तैयार हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमें यह समझना होगा कि वे भी इंसान ही हैं. मैं अपनी जिंदगी में इतने लोगों से नहीं मिला हूं जिसे हूटिंग पसंद हो इसलिए वे भी इंसान ही हैं.’