scorecardresearch
 

PSL 2022: वसीम अकरम ने मैदान में जाकर बाबर आजम को डांटा, अब इस तरह दी सफाई

बाबर आजम पीएसएल में कराची किंग्स टीम के कप्तान हैं. जबकि वसीम अकरम इस फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष हैं. इस पीएसएल सीजन में कराची किंग्स ने एक भी मैच नहीं जीता है...

Advertisement
X
Wasim Akram & Babar Azam (Twitter)
Wasim Akram & Babar Azam (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान सुपर लीग 2022 सीजन जारी
  • बाबर की कप्तानी में कराची ने सभी 8 मैच हारे

कोरोना के बीच खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन में ऐसा भी वाकया देखने को मिला, जिसने पूर्व दिग्गज वसीम अकरम को आलोचनाओं का शिकार बना दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें अकरम मैदान पर जाकर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को डांटते दिख रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अकरम की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर अकरम ने सफाई दी है. अकरम ने ट्वीट के जरिए कहा कि बाउंड्री पर जाकर मैंने बाबर से जो बात की है, उस पर इस तरह के रिएक्शन देखकर आश्चर्य हो रहा है.

गेंदबाजी को लेकर बाबर से बात हुई थी

अकरम ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने बाबर से सिर्फ इतना कहा था कि हमारे गेंदबाज यॉर्कर और स्लोअर बॉल क्यों नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा मैंने कुछ नहीं कहा. बाबर शानदार खिलाड़ी है और वह हमेशा अपना बेस्ट देता है. 

बाबर की कप्तानी में कराची किंग्स ने सभी 8 मैच हारे

Advertisement

दरअसल, बाबर आजम पीएसएल में कराची किंग्स टीम के कप्तान हैं. जबकि वसीम अकरम इस फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष हैं. इस पीएसएल सीजन में कराची किंग्स ने एक भी मैच नहीं जीता है. उसने अपने सभी 8 मैच हारे हैं. कराची का आठवां मुकाबला 16 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेला गया. इसमें भी कराची को 7 विकेट से हार मिली. लगातार हार के कारण अकरम के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था. वह गुस्से में ही बाबर को डांट रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement