scorecardresearch
 

पुलिस ने अकरम की कार पर हुई गोलाबारी की जांच शुरू की

पुलिस ने बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की कार पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह कार्यवाही गुरुवार को शुरू की है.

Advertisement
X
वसीम अकरम का बयान दर्ज करता पुलिसकर्मी
वसीम अकरम का बयान दर्ज करता पुलिसकर्मी

पुलिस ने बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की कार पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह कार्यवाही गुरुवार को शुरू की है.

Advertisement

5 जुलाई को हुआ था हमला
आपको बता दें कि गोलीबारी की घटना बुधवार 5 जुलाई की है. समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेने के साथ ही गोली के खोकों को फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है.

युवा पाक गेंदबाजों को निखार रहे हैं अकरम
उल्लेखनीय है कि हमलावरों ने अपने घर से नेशनल स्टेडियम जा रहे अकरम की कार पर रास्ते में करसाज इलाके के नजदीक शाह फैजल रोड पर गोलीबारी कर दी. अकरम पर हमले के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. 50 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से गेंदबाज प्रशिक्षक की जिम्मेदारी मिली है.

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement