पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम एक हमले में बाल-बाल बच गए हैं. कराची में नेशनल स्टेडियम के बाहर अकरम की कार पर फायरिंग हुई.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कराची के करसाज रोड पर वसीम अकरम की कार पर फायरिंग की. हालांकि इस हमले में पूर्व तेज गेंदबाज अकरम को कोई चोट की खबर नहीं है.
हमले के बाद अकरम ने पुलिस हेल्पलाइन में फोन कर हमले की शिकायत दर्ज कराई. अकरम के अनुसार 2 अज्ञात बाइक सवार लोगों ने बंदूक निकालकर उनकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.