भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद कठिन होगा और मेजबान टीम जीतने के लिए खेलेगी. यह कहना है पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम अकरम का. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी ज़ोर लगा देगा.
अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई जबर्दस्त मैच खेलेंगे और भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. वे फिल ह्यूज के लिए मैच जीतना चाहेंगे और पूरी ताकत लगा देंगे. उनके पास बहुत अच्छी टीम है और भारत को उनसे कड़ी टक्कर मिलेगी.
भारत का पहला टेस्ट मैच मंगलवार से ऐडीलेड में शुरू हो रहा है. इस मैच की तिथियां फिल की दुखद मृत्यु के बाद बदल दी गई थीं.
फिल ह्यूज की घटना के बारे में अकरम ने कहा कि ऐसी घटनाएं शायद ही कभी होती हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस घटना के बाद बाउंसरों पर कोई रोक नहीं लगेगी और भारतीय तथा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाउंसर फेकेंगे ही. वैसे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भावनात्मक रूप से टूटे हुए हैं लेकिन वे एक-दो दिनों में फिर से पहले जैसे हो जाएंगे.