scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का जीतना मुश्किलः वसीम अकरम

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद कठिन होगा और मेजबान टीम जीतने के लिए खेलेगी. यह कहना है पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम अकरम का. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी ज़ोर लगा देगा.

Advertisement
X
वसीम अकरम
वसीम अकरम

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद कठिन होगा और मेजबान टीम जीतने के लिए खेलेगी. यह कहना है पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम अकरम का. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी ज़ोर लगा देगा.

Advertisement

अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई जबर्दस्त मैच खेलेंगे और भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. वे फिल ह्यूज के लिए मैच जीतना चाहेंगे और पूरी ताकत लगा देंगे. उनके पास बहुत अच्छी टीम है और भारत को उनसे कड़ी टक्कर मिलेगी.

भारत का पहला टेस्ट मैच मंगलवार से ऐडीलेड में शुरू हो रहा है. इस मैच की तिथियां फिल की दुखद मृत्यु के बाद बदल दी गई थीं.

फिल ह्यूज की घटना के बारे में अकरम ने कहा कि ऐसी घटनाएं शायद ही कभी होती हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस घटना के बाद बाउंसरों पर कोई रोक नहीं लगेगी और भारतीय तथा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाउंसर फेकेंगे ही. वैसे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भावनात्मक रूप से टूटे हुए हैं लेकिन वे एक-दो दिनों में फिर से पहले जैसे हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement