टीम इंडिया को इस महीने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज लिए भारत युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को आयरलैंड भेजने जा रहा है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के कंधो पर रहेगी.
अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी बात कही है. जाफर के मुताबिक हार्दिक को सीमित ओवर्स क्रिकेट में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. साथ ही जाफर ने हार्दिक को भविष्य में कप्तानी का भी दावेदार बताया.
रोहित के बाद मेरी नंबर-1 पसंद- जाफर
जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया, 'हार्दिक इसके हकदार हैं. भारतीय चयनकर्ताओं को सीमित ओवर्स क्रिकेट में नेतृत्व के लिए उनपर गंभीरता से विचार करनी चाहिए. खासकर अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं, तो मेरी राय में हार्दिक पंड्या पहली पसंद होना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में नेतृत्व किया. आगे जाकर वह शायद रोहित शर्मा के बाद मेरी नंबर एक पसंद हैं.'
जाफर ने आगे कहा, 'अगर रोहित खेल रहे हैं तो मैं चाहूंगा कि हार्दिक सफेद गेंद वाले क्रिकेट में उप-कप्तान बनें. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भूमिका का आनंद लेते हैं और दूसरों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की कोशिश करते हैं. हर कोई अपने घर जैसा महसूस करता है. इसलिए रोहित शर्मा के बाद वह मेरी अगली पंक्ति में है.'
गुजरात को जिताया था खिताब
हार्दिक पंड्या फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं. हार्दिक ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) को अपनी कप्तानी में खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते ही हार्दिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब रहे. साथ ही अब उन्हें भारत का नेतृत्व करने का भी मौका मिला है.