IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में 12 फरवरी से दो दिवसीय मेगा ऑक्शन शुरु हो गई है. पहले दिन श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर समेत कई दिग्गजों को खरीदा गया. वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...
डेविड वॉर्नर को खरीदने के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी ने कुल 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. जबकि वॉर्नर की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थी. वॉर्नर जैसे दिग्गज प्लेयर को इतने सस्ते में खरीदना दिल्ली के लिए फायदे का सौदा हो गया है. इस बात पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी चुटकी ली.
जाफर ने इस तरह कमेंट कर लिए मजे
वसीम जाफर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- दिल्ली के लोग हमेशा सौदेबाजी (bargain) करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर को सिर्फ 6.25 करोड़ रुपए में खरीदना एक सरोजनी नगर मार्केट स्तर का सौदा रहा.
Delhi people are known to strike a bargain, but getting David Warner for just 6.25cr is a Sarojini Nagar market level bargain 🤯 #IPLAuction2022 #IPL2022
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 12, 2022
वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी प्लेयर
वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में 150 मैच खेले हैं, जिनमें 41.6 की औसत से 5449 रन बनाए हैं. वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार 2016 में चैम्पियन भी बनाया है.
I think David Warner is a steal at 6.25 while Hetmyer will be laughing till tomorrow at 8.5.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 12, 2022
आईपीएल में डेविड वॉर्नर दूसरी बार दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. इससे पहले वे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेल चुके हैं. दिल्ली के अलावा वॉर्नर आईपीएल में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेले हैं.