scorecardresearch
 

Rishabh Pant: ‘टी-20 टीम में ऋषभ पंत की ही जगह पक्की नहीं’, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में जितना सफल रहे हैं, टी-20 क्रिकेट में उतना सफल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब वसीम जाफर का कहना है कि भविष्य में ऋषभ पंत के लिए टी-20 टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.

Advertisement
X
Rishabh Pant (@BCCI)
Rishabh Pant (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋषभ पंत को लेकर वसीम जाफर का बयान
  • टी-20 क्रिकेट में सफल नहीं हो रहे पंत: जाफर

टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है, ऋषभ पंत इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ऐसा बयान दिया है जो हैरान करने वाला है. वसीम जाफर का कहना है कि भविष्य में ऋषभ पंत के लिए टी-20 टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल हो सकता है यानी उनकी जगह पक्की नहीं है. 

ये बयान उस वक्त आया है, जब ऋषभ पंत ही टी-20 सीरीज़ में भारत की कमान संभाल रहे हैं. भले ही ऋषभ पंत कप्तान हो लेकिन टी-20 क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा है. इसी बात का ज़िक्र वसीम जाफर ने भी किया है, उनका कहना है कि अगर केएल राहुल की टीम में वापसी होती है तो ऋषभ पंत शायद टी-20 टीम में अपनी जगह ना बचा पाएं. अगर दिनेश कार्तिक की टीम में जगह पक्की होती है, तो भी ऋषभ के लिए मुश्किल ही होगी. 

Advertisement

वसीम जाफर बोले कि ऋषभ टी-20 में जिस तरह खेल रहे हैं, मेरे हिसाब से तो उनकी जगह पक्की नहीं है. उन्हें रन बनाने होंगे, वो भी लगातार बनाने होंगे. उन्होंने आईपीएल के दौरान भी ऐसा नहीं किया था, टी-20 इंटरनेशनल में भी वह फेल ही रहे हैं. 

बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल किया है, ऑस्ट्रेलिया हो या फिर इंग्लैंड, कई सीरीज़ और दौरों पर वह चमके हैं. लेकिन टेस्ट से अलग अगर टी-20 और वनडे क्रिकेट में ऋषभ के नंबर्स को देखें, तो वह काफी खराब हैं. अगर अफ्रीका सीरीज़ की ही बात करें तो ऋषभ ने तीन मैच में सिर्फ 40 ही रन बनाए हैं.

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज़ में पहले केएल राहुल कप्तान थे, लेकिन चोट के चलते वह बाहर हुए और ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement