Wasim Jaffer and Umran Malik: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. यहां उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया है. टी20 इंटरनेशनल में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं. उमरान ने डेब्यू वनडे में अपनी तेज गेंदबाजी की चमक बिखेरी और दो बड़े विकेट भी झटके. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच कल (27 नवंबर) को खेला जाएगा.
उमरान मलिक को हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं मिली थी. जबकि कई पूर्व दिग्गजों ने उन्हें खिलाने के लिए पैरवी भी की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उमरान को चुना गया, लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि उन्होंने डेब्यू वनडे में 66 रन देकर 2 विकेट झटके.
उमरान को वनडे फॉर्मेट ज्यादा सूट करता है
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का उमरान को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. जाफर ने कहा है कि उमरान को टी20 की बजाय वनडे फॉर्मेट ज्यादा सूट करता है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि उमरान के पास टी20 के लिहाज से गेंदबाजी में ज्यादा वैरिएशन नहीं है. साथ ही जाफर ने अर्शदीप को भी सपोर्ट किया है.
वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'जैसे-जैसे गेम बड़ा होता जाता है, आपके पास ज्यादा स्किल्स आती रहती हैं. आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. उमरान मलिक को टी20 फॉर्मेट के मुकाबले वनडे प्रारूप ज्यादा सूट करता है'
Hello from Hamilton 👋📍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/AHskNav1Vm
— BCCI (@BCCI) November 26, 2022
अर्शदीप जल्द ही चीजों के अनुकूल हो जाएगा
उमरान मलिक की गेंदबाजी में वैरिएशन को लेकर जाफर ने कहा, 'हमने IPL में भी देखा है कि उनके पास इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करने की तुलना में ज्यादा वैरिएशन नहीं है. खासकर तब जब उसे सही लाइन और लेंथ के अलावा शॉर्ट बॉल करने की जरूरत होती है.'
अर्शदीप ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 8.1 ओवर में 68 रन लुटाए थे. उनको लेकर जाफर ने कहा, 'अर्शदीप एक क्वालिटी बॉलर है. उसको जल्द ही इसकी आदत हो जाएगी. उसमें काबिलियत है वह जल्द ही चीजों के अनुकूल हो जाएगा.'