scorecardresearch
 

T20 World CUP 2022: वसीम जाफर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह

टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टी20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को खत्म करेगी.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 WC का फैन्स को बेसब्री से इंतजार
  • जाफर ने चुनी विश्व कप के लिए भारतीय टीम

टीम इंडिया के लिए आने वाले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस दौरान एशिया कप एवं टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेना है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में 'मेन इन ब्लू' को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद सुपर-12 स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. ऐस में अबकी बार भारतीय फैन्स टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

जाफर ने हार्दिक को भी दी जगह

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर अभी से कयास लगाए जा रहे हैं. अब टी20 विश्व कप एवं एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी टीम चुनी है. उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को अपनी फर्स्ट च्वाइस प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. साथ ही, आईपीएल 2022 में अपने फॉर्म के कारण हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को भी जाफर ने बतौर तेज गेंदबाज टीम में चुना है.

वसीम जाफर को लगता है कि चयनकर्ता एशिया कप और टी 20 विश्व कप के लिए टीम में लगभग समान खिलाड़ियों को चुन सकते हैं क्योंकि दोनों टूर्नामेंट एक महीने के भीतर निर्धारित है. जाफर ने कहा कि अगर दीपर चाहर को फिट माना जाता है तो उन्हें मोहम्मद शमी पर तवज्जो दी जा सकती है.

Advertisement

जाफर ने बैकअप विकल्प भी चुने

जाफर ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, 'एशिया कप में चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चुनना चाहेंगे जो विश्व कप के लिए फ्रेम में नहीं हैं और आपको उन्हें  समर्थन देना होगा. टीम को मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को चुनना होगा. यह देखा जाना बाकी है कि क्या दीपक टूर्नामेंट से पहले पूरी फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं. एक बैकअप विकल्प के रूप में आप पृथ्वी शॉ को चुन सकते हैं, वहीं राहुल त्रिपाठी इस टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकते हैं. साथ ही टी. नटराजन भी संभावित दावेदारों में से एक होंगे.

एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए जाफर की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

टीम के अन्य सदस्य: ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक/संजू सैमसन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/दीपक चाहर.

बैकअप: पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन.

 

Advertisement
Advertisement