Wasim Jaffer: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. क्रिकेट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण घटना पर वह अपना मत देना नहीं भूलते हैं. वसीम जाफर के मीम्स वाले रिएक्शन तो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए मीम्स लोगों को काफी हंसाते हैं.
अब वसीम जाफर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद से जुड़ा एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो टॉस के समय का दिखाई दे रहा है, जिसमें मियांदाद टॉस जीतते हैं, लेकिन तय नहीं कर पाते हैं उन्हें क्या चुनना है. इसलिए वह कहता है कि अंदर जाने के बाद वह निर्णय से अवगत करा देंगे.
जावेद मियांदाद का शुमार पाकिस्तान के महानतम क्रिकेटर्स में होता है. मियांदाद पाकिस्तान टीम के कप्तान और मुख्य कोच भी रह चुके हैं. मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 34 टेस्ट और 62 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की थी. वह अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे. कई मौकों पर यह साफ दिखाई दिया था.
टॉस के समय कप्तानों का कन्फ्यूजन होना कोई नई घटना नहीं है. कभी-कभी पिच की स्थितियां कप्तान और टीम प्रबंधन को असमंजस में डाल देती हैं. इसलिए हमने कई बार कप्तानों को यह कहते हुए देखा है कि वे टॉस हारकर खुश या जीतने के बाद असमंजस में थे.
वैसे हालिया सालों में कप्तान इस बात को लेकर स्पष्ट रहते हैं कि उन्हें क्या करना है. उन्हें एक सॉलिड बैकरूम स्टाफ द्वारा सहायता प्रदान की जाती है, जिनके पास बहुत सारे डेटा और एनालिसिस मौजूद रहते हैं. कभी-कभी टीम की ताकत भी कप्तान को टॉस के समय निर्णय लेने में सहायता करती है.