अबु धाबी में खेले जा रहे टी10 टूर्नामेंट के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां सोमवार को नॉर्दर्न वॉरियर्स और टीम अबु धाबी के बीच मैच था. टीम अबु धाबी के रोहन मुस्तफा बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. लेकिन इस खिलाड़ी ने बाउंड्री पर मुस्तैदी दिखाने की बजाय अपनी जर्सी को बदलना ज्यादा उचित समझा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसके पीछे ऐसा भी हो सकता है कि गेंदबाज ने फील्डर को पूरी तरह से तैयार ना देखा हो या तो फील्डर ने उम्मीद नहीं की होगी कि बल्लेबाज उसकी दिशा में गेंद को मारेगा. मैदान पर मुस्तफा की लापरवाही से क्रिकेट फैंस दुखी नजर आए और कुछ ने उन्हें अगले मैच के लिए टीम से बाहर करने की भी मांग की.
Team Abu Dhabi versus Northern Warriors earlier today in the T10 League - the ball goes for 4 as the fielder Rohan Mustafa was too busy changing his jersey #T10League #Cricket pic.twitter.com/GvHZMhl2eq
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 1, 2021
देखें: आजतक LIVE TV
मैच की बात करें तो निकोलस पूरन के नेतृत्व वाली नॉर्दर्न वॉरियर्स 8 विकेट से जीतने में सफल रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अबु धाबी ने 10 ओवरों में 123 रन बनाए. जो क्लार्क ने 24 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि बेन डकेट ने 71 गेंदों में 31 रन बनाए. जवाब में वॉरियर्स की ओर से लेंडल सिमंस (37 रन) और वसीम मुहम्मद (76 रन) ने शानदार शुरुआत की. इस जोड़ी ने 9.3 ओवरों में 121 रन बनाकर टीम की जीत का रास्ता तय किया.