'दंबग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा और क्रिकेटर विराट कोहली एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में क्रिकेट के सुपरस्टार विराट सोनाक्षी संग उन्हीं की फिल्म 'आर. राजकुमार' के गाने 'साड़ी के फॉल सा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इन दोनों ही सितारों ने रोहित शर्मा की संगीत सेरेमनी में इस गाने पर जमकर डांस किया. हाल ही में विराट कोहली के फैन्स क्लब ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया.
इस वीडियो में सोनाक्षी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, विराट कोहली सफेद रंग के पठानी कुर्ता और सलवार में भांगड़ा के स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. इन दिनों कोहली अनुष्का के साथ अपनी ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.