scorecardresearch
 

हार के दोषी हम खुद हैं बोले कप्तान कोहली

श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच 63 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस हार के लिए वह तथा उनके साथी सिर्फ खुद को दोषी ठहरा सकते हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच 63 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस हार के लिए वह तथा उनके साथी सिर्फ खुद को दोषी ठहरा सकते हैं.

Advertisement

हम सब हैं दोषी
कोहली ने कहा, 'हम इस हार के लिए खुद के अलावा और किसी को दोषी नहीं बता सकते. इस जीत के लिए एंजेलो मैथ्यूज और उनकी टीम को बधाई. श्रीलंका ने हमें हर लिहाज से दोयम साबित किया.'

लंका ने की जबरदस्त वापसी
श्रीलंका ने भारत के सामने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 176 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन स्टंप उखड़ने तक एक विकेट पर 23 रन बनाए थे. मैच के चौथे दिन लंच के कुछ ही देर बाद भारतीय टीम 112 रनों पर पैवेलियन लौट गई. कोहली ने कहा कि दूसरी पारी में 108 रनों पर श्रीलंका के पांच विकेट झटकने के बाद उनकी टीम मौके का फायदा नहीं उठा सकी और यही कारण रहा कि मेजबान टीम बढ़त हासिल करने में सफल रही.

Advertisement

दूसरे सत्र ने पलटा मैच
कोहली ने कहा, 'हमें श्रीलंका की पारी पहले सत्र में ही समाप्त कर देनी चाहिए थी लेकिन हमने उन्हें मजबूत होने दिया. दूसरा सत्र मैच का रुख बदलने वाला साबित हुआ. चांदीमल ने शानदार बल्लेबाजी की और फिर रंगना हेराथ ने हमें साढ़े तीन दिन में ही हार पर मजबूर किया. हमें इस मैच में जिस सकारात्मकता से खेलना चाहिए था, हम नहीं खेले.' इस मैच में सात विकेट लेकर भारत को हार पर मजबूर करने वाले हेराथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement