scorecardresearch
 

हार्दिक पंड्या के टीम में नहीं रहने से विराट कोहली को करना पड़ रहा ये काम

Virat Kohli stressed on the importance of all rounder टीवी शो के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पंड्या को निलंबित किया गया है.

Advertisement
X
Virat Brigade
Virat Brigade

Advertisement

हार्दिक पंड्या के उपलब्ध नहीं रहने पर कप्तान विराट कोहली को एक अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहली ने विश्व कप में आदर्श गेंदबाजी संयोजन के लिए मंगलवार को वनडे इंटरनेशनल टीम में ऑलराउंडर पंड्या की मौजूदगी के महत्व पर जोर दिया. साथ ही कोहली ने संकेत दिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, जिससे युवा शुभमान गिल को मौका मिलने की उम्मीद बढ़ी है.

कोहली का कहना है कि पंड्या के उपलब्ध नहीं होने पर तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाने को बाध्य होना पड़ता है. टीवी शो के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पंड्या को निलंबित किया गया है. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारत को तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

हार्दिक के विकल्प के तौर पर खेले खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले दो एकदिवसीय मैचों में आसानी से रन बटोरे थे, जबकि विजय शंकर ने मेलबर्न में निर्णायक मैच में छह ओवर किफायती गेंदबाजी की.

ICC अवॉर्ड्स में कोहली की बादशाहत, तीनों अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

आदर्श गेंदबाजी संयोजन के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो यह ऑलराउंडर पर निर्भर करता है. अगर आप दुनिया की सबसे मजबूत टीमों को देखें, तो उनके पास कम से कम दो ऑलराउंडर हैं, किसी टीम में तीन भी, इससे आपको काफी गेंदबाजी विकल्प मिलते हैं.’

कोहली ने कहा कि तीसरा तेज गेंदबाज तभी विकल्प है, जब विशेषज्ञ ऑलराउंडर उपलब्ध नहीं हो. कोहली ने मैक्लीन पार्क में होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा, ‘अगर विजय शंकर या हार्दिक जैसा खिलाड़ी नहीं खेलता है, तभी तीन गेंदबाजों के साथ उतरना समझदारी भरा लगता है. क्योंकि अगर कोई ऑलराउंडर तेज गेंदबाजी के कुछ ओवर फेंक देता है तो जरूरी नहीं कि तीसरे गेंदबाज के रूप में आपको ऐसे गेंदबाज की जरूरत हो, जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हो.’

न्यूजीलैंड में 10 साल से नहीं मिली जीत, इस बार कमाल करेगी कोहली ब्रिगेड!

हार्दिक की गैर मौजूदगी पर कोहली ने कहा, ‘मेरे तीन गेंदबाजों का समर्थन करना हो या एशिया कप, ऐसा तभी हुआ जब हार्दिक उपलब्ध नहीं था. हमें तीन तेज गेंदबाजों को खिलाना पड़ा. जब भी ऑलराउंडर उपलब्ध होता है आप तीसरे तेज गेंदबाज के बारे में नहीं सोचते जब तक कि हालात पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ नहीं हों.’

कप्तान ने कहा कि सीरीज जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वह टीम संयोजन को लेकर लचीलापन दिखाएंगे. उन्होंने कहा, ‘जीतना हमेशा काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस समय मुख्य चीज यह है आतुरता नहीं दिखाई जाए. ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल होना जरूरी है, विश्व कप से पहले टीम के रूप में सुधार के लिए धैर्य और सामूहिक प्रयास जरूरी है.’

Advertisement
Advertisement