हार्दिक पंड्या के उपलब्ध नहीं रहने पर कप्तान विराट कोहली को एक अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहली ने विश्व कप में आदर्श गेंदबाजी संयोजन के लिए मंगलवार को वनडे इंटरनेशनल टीम में ऑलराउंडर पंड्या की मौजूदगी के महत्व पर जोर दिया. साथ ही कोहली ने संकेत दिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, जिससे युवा शुभमान गिल को मौका मिलने की उम्मीद बढ़ी है.
कोहली का कहना है कि पंड्या के उपलब्ध नहीं होने पर तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाने को बाध्य होना पड़ता है. टीवी शो के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पंड्या को निलंबित किया गया है. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारत को तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हार्दिक के विकल्प के तौर पर खेले खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले दो एकदिवसीय मैचों में आसानी से रन बटोरे थे, जबकि विजय शंकर ने मेलबर्न में निर्णायक मैच में छह ओवर किफायती गेंदबाजी की.
ICC अवॉर्ड्स में कोहली की बादशाहत, तीनों अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
📽️📽️#TeamIndia's latest recruit @RealShubmanGill was seen sweating out in the nets at his first training session with the Senior Men's team 😎😎 #NZvIND pic.twitter.com/E8COH3Avnr
— BCCI (@BCCI) January 22, 2019
आदर्श गेंदबाजी संयोजन के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो यह ऑलराउंडर पर निर्भर करता है. अगर आप दुनिया की सबसे मजबूत टीमों को देखें, तो उनके पास कम से कम दो ऑलराउंडर हैं, किसी टीम में तीन भी, इससे आपको काफी गेंदबाजी विकल्प मिलते हैं.’
कोहली ने कहा कि तीसरा तेज गेंदबाज तभी विकल्प है, जब विशेषज्ञ ऑलराउंडर उपलब्ध नहीं हो. कोहली ने मैक्लीन पार्क में होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा, ‘अगर विजय शंकर या हार्दिक जैसा खिलाड़ी नहीं खेलता है, तभी तीन गेंदबाजों के साथ उतरना समझदारी भरा लगता है. क्योंकि अगर कोई ऑलराउंडर तेज गेंदबाजी के कुछ ओवर फेंक देता है तो जरूरी नहीं कि तीसरे गेंदबाज के रूप में आपको ऐसे गेंदबाज की जरूरत हो, जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हो.’
Well & Truly, The King 👑
ICC Cricketer of the Year 🏆
AdvertisementICC Test Player of the Year 🏆
ICC ODI Player of the Year 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/krtf1ucIPF
— BCCI (@BCCI) January 22, 2019
न्यूजीलैंड में 10 साल से नहीं मिली जीत, इस बार कमाल करेगी कोहली ब्रिगेड!
हार्दिक की गैर मौजूदगी पर कोहली ने कहा, ‘मेरे तीन गेंदबाजों का समर्थन करना हो या एशिया कप, ऐसा तभी हुआ जब हार्दिक उपलब्ध नहीं था. हमें तीन तेज गेंदबाजों को खिलाना पड़ा. जब भी ऑलराउंडर उपलब्ध होता है आप तीसरे तेज गेंदबाज के बारे में नहीं सोचते जब तक कि हालात पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ नहीं हों.’
कप्तान ने कहा कि सीरीज जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वह टीम संयोजन को लेकर लचीलापन दिखाएंगे. उन्होंने कहा, ‘जीतना हमेशा काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस समय मुख्य चीज यह है आतुरता नहीं दिखाई जाए. ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल होना जरूरी है, विश्व कप से पहले टीम के रूप में सुधार के लिए धैर्य और सामूहिक प्रयास जरूरी है.’