भारत के स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को लगता है कि पहले टी20 मैच में जीतने वाली भारतीय टीम में कोई भी खिलाड़ी अपना पहला मैच नहीं खेल रहा था. उनका कहना है कि भले ही उस टीम के पांच खिलाड़ियों का ये पहला इंटरनेशनल टी20 था लेकिन वो सभी IPL में खूब खेले हैं और उन्हें उस अनुभव का फायदा भी मिला.
आईपीएल में ज्यादा दबाव होता है
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को 54 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टी20 मैच के बाद उथप्पा ने पत्रकारों से कहा, 'हमने इतना अधिक टी20 क्रिकेट खेला है, हम सभी ने आईपीएल में कम से कम 100 मैच खेले होंगे और वहां दबाव कहीं अधिक होता है. वहां अधिक दर्शक होते हैं इसलिए आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो, आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों के खिलाफ खेल रहे होते हो. यहां आने से पहले आप इस दबाव का हिस्सा थे इसलिए इसके लिए तैयार थे.'
ये दूसरे दर्जे की टीम नहीं
उथप्पा ने इस टीम को दूसरे दर्जे की टीम मानने से इनकार किया उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ मौजूद है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास 25 खिलाड़ियों का पूल है और हम सभी देश के लिए खेलने के हकदार हैं. लेकिन आप टीम में 15 से अधिक खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकते. इसलिए दुर्भाग्य से हमारे जैसे बाकी लोगों को मौका नहीं मिल पाता. उथप्पा ने आगे कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि हम कम प्रतिभावान हैं या हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते, मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी यहां आए उन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया.
अपने प्रदर्शन से खुश हूं
उथप्पा ने पहले टी20 में 39 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत आठ विकेट पर 178 रन बनाने में सफल रहा. इसपर उन्होंने कहा कि दौरे की लचर शुरूआत के बाद प्रभावी योगदान देने के बाद वो अच्छा महसूस कर रहे हैं. उथप्पा बोले, 'पहले मैच में मैं चूक गया, फैसला मेरे खिलाफ गया और दूसरे में मैं अंत में आया. तीसरे मैच में मुझे फायदा उठाना चाहिए था लेकिन एक गलती कर बैठा. कड़ी मेहनत के बाद एक गलती का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा. लेकिन यहां आने के बाद से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि पहले टी20 में मैं अंत तक बल्लेबाजी कर पाया और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा पाया. यह बल्लेबाजी करने के लिए चुनौतीपूर्ण विकेट था. इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.
इनपुट: भाषा