अपने पूल में दो मैच गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स को अभी भी भरोसा है कि उनकी टीम खिताब जीतेगी. उन्होंने कहा है कि हम खिताब से महज तीन जीत दूर हैं.
डिविलियर्स ने कहा, 'मुझे 100 फीसदी भरोसा है कि हमारी टीम इस वर्ल्ड कप में बेस्ट टीम है. पूल मैचों के दौरान मिली दो हार से हमें झटका लगा, लेकिन अब हम उससे उबर चुके हैं.' डिविलियर्स ने कहा, 'हमें पता है कि हम बहुत करीब हैं, ये वर्ल्ड कप खिताब जीतने से महज तीन कदम दूर हैं हम.'
दक्षिण अफ्रीका गुरुवार को वेस्टपैक स्टेडियम में यूएई के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेल रही है. डिविलियर्स ने अपनी टीम की बल्लेबाजी पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का माद्दा रखते हैं.
दक्षिण अफ्रीका टीम हालांकि पिछले दो मैचों में खास बल्लेबाजी नहीं कर सकी है. डिविलियर्स ने कहा, 'यह बड़ा मुद्दा नहीं है. मुझे भरोसा है कि हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. पिछले साल हम दबाव के बीच ऐसा करने में कई बार सफल भी रहे हैं.'
- इनपुट IANS