scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकते हैं हम: विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि भारत सीरीज में आक्रामक और सकारात्मक खेल की रणनीति अपनाएगा और उनकी युवा टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकती है.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि भारत सीरीज में आक्रामक और सकारात्मक खेल की रणनीति अपनाएगा और उनकी युवा टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकती है.

Advertisement

कोहली ने दौरे पर जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें अपनी क्षमता और अपने टेस्ट खिलाड़ियों के जज्बे पर पूरा भरोसा है. हर कोई वहां जाने और ऑस्ट्रेलिया में परिस्थिति का अनुभव करने एवं वहां मिलने वाली चुनौती को लेकर उत्सुक है. अनुष्का से रिश्ते पर खुलकर बोले विराट

गौरतलब है कि धोनी की नामौजूदगी में कोहली ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान धोनी दाएं अंगूठे की चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. 26 साल के खिलाड़ी ने कहा, हमें आक्रामक होने के साथ सतर्क रहना होगा. पहली प्राथमिकता सकारात्मक और आक्रामक होने पर होगी और फिर हम जहां संभव हो अपनी शर्तें तय कर सकते हैं. हमारा इरादा सकारात्मक और आक्रामक होना और ऐसी मनोदशा रखना होगा. हमारे पास निश्चित रूप से प्लान बी और प्लान सी होंगे जिनपर हम निर्भर होंगे.

Advertisement

हालांकि धोनी के दूसरे टेस्ट में वापसी करने की उम्मीद है जो 12 से 16 दिसंबर के बीच एडीलेड में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच और चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में तीन से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. कोहली ने कहा कि टेस्ट टीम के लिए उपयुक्त खिलाड़ियों का चयन करना जरूरी है.

उन्होंने कहा, हमें टेस्ट सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी होगी. टेस्ट सीरीज का मतलब एक विशेष संयोजन के साथ टिके रहने, खिलाड़ियों को भरोसा देने और उन्हें यह नहीं जताना है कि उनकी जगह लेने के लिए दूसरे खिलाड़ी बैठे हुए हैं. हम इस मानसिकता के साथ वहां नहीं जा सकते कि हम वहां जाएंगे और जो होगा वह देखेंगे.

कोहली ने कहा, आपको हर वक्त जीत के बारे में सोचते रहना होगा. हमारे पास उन्हें उनके घर में हराने का अच्छा मौका है जैसा हम पहले भी कर चुके हैं. ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम उसे दोहरा नहीं सकते. टीम के सभी खिलाड़ी आक्रामक हैं. कोहली ने कहा कि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेलना फायदेमंद होगा क्योंकि विश्व कप से पहले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति के आदी हो जाएंगे. कोहली ब्रिस्बेन टेस्ट में पहली बार टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करेंगे और उनका कहना है कि 2012 के अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छे प्रदर्शन के बाद वह इस बार दौरे को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement