आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में ‘भ्रष्टाचार की पेशकश’ करने के लिए बीसीसीआई द्वारा हिकेन शाह को दोषी पाए जाने और तुरंत प्रभाव से निलंबित किए जाने के बाद मुंबई क्रिकेट जगत सकते में है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के संयुक्त सचिव डाक्टर पीवी शेट्टी को हिकेन की संलिप्तता पर यकीन नहीं हो रहा.
उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए स्तब्ध करने वाली खबर है. हमें अभी भी यकीन नहीं होता कि हिकेन इस तरह की चीजों में शामिल था.’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें हिकेन का बर्ताव कभी संदिग्ध लगा, उन्होंने कहा, ‘नहीं. कभी नहीं. मैं उसे हमेशा अच्छा संजीदा लड़का समझता था. मैं इस समय इस मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि बीसीसीआई पूरी जांच करा रहा है.’ हिकेन को करीब से जानने वालों के लिए इस खबर पर आसानी से विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.
मुंबई के एक पूर्व रणजी खिलाड़ी ने कहा, ‘जब अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था तो मुझे यह विश्वास करने में मुश्किल हो रही थी कि अंकित जैसा लड़का इस तरह की घटना में शामिल हो सकता है. और अब हिकेन.’ उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा खब्बू बल्लेबाज है जिसमें काफी धैर्य है. वह मुंबई का खालिस खड़ूस क्रिकेटर है. हालांकि वह काफी प्रतिभाशाली नहीं था और इस वजह से टीम में जगह पक्की करने में नाकाम रहा. उसकी बैटिंग आकर्षक नहीं लेकिन प्रभावी है.’
मुंबई क्रिकेट जगत को यह समझने में परेशानी हो रही है कि आखिर किसी चीज ने उसे अपराध की तरफ धकेला. हिकेन मुंबई कस्टम्स का कर्मचारी है जिनका प्रतिनिधित्व वह टाइम्स शील्ड में करता है. उसने कांगा लीग में शेट्टी के पायाडे क्रिकेट क्लब के लिए खेला है.